
नहीं रहे अभय देओल के पिता

अब आते हैं धर्मेंद्र के भाई बहनों पर। वह सिर्फ दो ही भाई हैं। एक धर्मेंद्र और एक उनके छोटे भाई अजीत सिंह देओल। सनी देओल और बॉबी देओल के चाचा अजीत सिंह भी फिल्मों का हिस्सा रहे थे। वह एक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्हें साल 1975 में आई प्रतिज्ञा, मेहरबानी और पुत जट दे के लिए जाना जाता था। मगर साल 2015 में उनका निधन हो गया।
धर्मेंद्र के छोटे भाई की फैमिली

अजीत देओल के इकलौती संतान है अभय देओल। वह भी फिल्मों में मशहूर अभिनेता हैं। सनी देओल के चचेरे भाई अभय ने साल 2015 में डेब्यू किया था सोचा न था फिल्म से। इसके बाद वह हीरो, आयशा, देव डी से लेकर ट्रायल बाय फायर जैसी फिल्मों और सीरीज के लिए जाना जाता है। एक्टर की मां का नाम ऊषा देओल है। आजतक एक्टर ने कभी शादी नहीं की है।
सनी देओल की फैमिली

अब आते हैं धर्मेंद्र की फैमिली पर। एक्टर ने दो शादी की। पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं। सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता। चारों की अब शादी हो चुकी है। सनी देओल ने जहां पूजा देओल से शादी की और उनके दो बेटे पैदा हुए, करण देओल और राजवीर देओल। दोनों ही बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं।