Filmipop

जब इस हॉलीवुड स्टार से तुलना किए जाने पर हैरान हो गए धर्मेंद्र, कहा था- मैंने तो उनकी पिक्चर भी नहीं देखी

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 19 Jun 2023, 4:32 pm
जब इस हॉलीवुड स्टार से तुलना किए जाने पर हैरान हो गए धर्मेंद्र, कहा था- मैंने तो उनकी पिक्चर भी नहीं देखी
जब इस हॉलीवुड स्टार से तुलना किए जाने पर हैरान हो गए धर्मेंद्र, कहा था- मैंने तो उनकी पिक्चर भी नहीं देखी
फिल्मफेयर का टैलेंट कॉन्टेस्ट जीतकर फिल्मों में पहुंचे धर्मेंद्र ने कभी नहीं सोचा था कि कभी वह इंडस्ट्री पर राज करेंगे। किसी गॉडफादर के बिना धर्मेंद्र ने अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई थी। धीरे-धीरे धर्मेंद्र की गिनती बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में होने लगी। साठ और सत्तर के दशक में धर्मेंद्र का खूब डंका बजता था। तब उनकी गिनती दुनिया के सबसे हेंडसम एक्टर्स में की जाती थी। इसी वजह से धर्मेंद्र के 'ही मैन' तक कहा जाता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जवानी के दिनों में धर्मेंद्र की तुलना जेम्स डीन और पॉल न्यूमैन जैसे हॉलीवुड स्टार्स की जाती थी। लेकिन धर्मेंद्र को उस तारीफ और तुलना से हैरानी होती थी, क्योंकि वह उन एक्टर्स को जानते तक नहीं थे।

Dharmendra ने इसका जिक्र कई साल पहले एक इंटरव्यू में किया था। एक्टर ने कहा था कि जब उन्हें ऐसे हॉलीवुड स्टार्स से कंपेयर किया जाता था, तो बड़ा अजीब लगता था। उन्हें विश्वास नहीं होता था कि क्या सच में ऐसा है?

जब इस हॉलीवुड स्टार से तुलना किए जाने पर हैरान हो गए धर्मेंद्र, कहा था- मैंने तो उनकी पिक्चर भी नहीं देखी

तारीफ किए जाने पर हैरान होते थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने 'लहरें रेट्रो' से बात करते हुए कहा था, 'कुछ महान कलाकारों ने मेरे लिए अच्छी लाइनें कही थीं, जिन्हें मैं भूल नहीं सकता। जब मैं इंडस्ट्री में नया-नया आया था तो कुछ लोगों ने मेरी तारीफ की और मैं हैरान था। मैं सोचता था कि क्या सच में ऐसा है?'

जब इस हॉलीवुड स्टार से तुलना किए जाने पर हैरान हो गए धर्मेंद्र, कहा था- मैंने तो उनकी पिक्चर भी नहीं देखी

हॉलीवुड स्टार से तुलना, धर्मेंद्र का रिएक्शन

एक बार तो जब धर्मेंद्र की तुलना ऐसे हॉलीवुड एक्टर से कर दी गई, जिसे धर्मेंद्र ने देखा तक नहीं था और जानते भी नहीं थे। उस बारे में एक्टर ने कहा था, 'कुछ लोगों ने मेरी तुलना हॉलीवुड स्टार से कर दी। लेकिन मैंने उसकी पिक्चर ही नहीं देखी थी। मैंने फिर जाकर उसकी पिक्चर देखी और सोचा कि हो सकता है कि साइड से मैं उसके जैसा लगता हूं। मुझे खुद भी लगने लगा।'

जब इस हॉलीवुड स्टार से तुलना किए जाने पर हैरान हो गए धर्मेंद्र, कहा था- मैंने तो उनकी पिक्चर भी नहीं देखी

1960 में किया था डेब्यू, यह थी पहली फिल्म

धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'फूल और पत्थर', 'सीता और गीता', 'धरम वीर' और 'शोले' समेत कई हिट फिल्में दीं। धर्मेंद्र अब जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे।