Filmipop

जब एक्ट्रेसेस को शूटिंग पर होती थी मुश्किल, वॉशरूम के लिए करनी पड़ती थी मशक्कत, दीया मिर्जा को याद है वो सब

Edited by कनिका सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 3 Dec 2023, 3:56 pm
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा अपनी पीढ़ी की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पूर्व मिस इंडिया ने अपनी एक्टिंग और लुभावनी सुंदरता के कारण लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। उन्होंने 2001 में रोमांटिक फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपनी शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में, डिवा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती वर्षों के संघर्ष के बारे में बात की और फिल्म सेट पर होने वाली मुश्किलों का खुलासा किया।
'बीबीसी हिंदी' से बातचीत में Dia Mirza ने उन शुरुआती सालों को याद किया जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। दीया ने फिल्म इंडस्ट्री में लिंगवाद पर बात की और बताया कि कैसे वहां काम करने वाली महिलाओं को बुनियादी ज़रूरतें उपलब्ध नहीं कराई गईं। छोटी वैनिटी वैन से लेकर वॉशरूम की कोई व्यवस्था नहीं होने तक, दीया ने चौंकाने वाले खुलासे करके सभी को चौंका दिया।
जब एक्ट्रेसेस को शूटिंग पर होती थी मुश्किल, वॉशरूम के लिए करनी पड़ती थी मशक्कत, दीया मिर्जा को याद है वो सब


फिल्म इंडस्ट्री में होता था भेदभाव

दीया मिर्जा ने कहा, 'चूंकि फ़िल्म सेट पर बहुत कम महिलाएं काम करती थीं, इसलिए हर कोने में बाधाएं होती थीं। हमारे साथ कैसा व्यवहार किया जाता था, हमें जो सुविधाएं उपलब्ध थीं उनमें अंतर होता था। हमारी वैनिटी वैन छोटी होती थी। जब हम गाने शूट करने के लिए लोकेशन पर जाते थे तो शौचालय जैसी बुनियादी चीज उपलब्ध नहीं होती थी। हमें पेड़ों के पीछे, चट्टानों के पीछे जाना होता था और तीन लोग बड़ी चादरों से ढकना था। हमारे पास कपड़े बदलने के लिए जगह नहीं होगी। हमारे पास बुनियादी सुविधा तक पहुंच नहीं सकती थी।'

जब एक्ट्रेसेस को शूटिंग पर होती थी मुश्किल, वॉशरूम के लिए करनी पड़ती थी मशक्कत, दीया मिर्जा को याद है वो सब


मेल एक्टर्स को कोई नहीं बोलता था

उसी बातचीत में, दीया ने खुलासा किया कि न केवल पूरी फिल्म इंडस्ट्री महिलाओं के प्रति काफी निष्पक्ष थी, बल्कि तब मेल एक्टर्स भी यही करते थे। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कई मौकों पर, एक्टर शूटिंग के लिए देर से आते थे और कोई कुछ नहीं कहता था।

जब एक्ट्रेसेस को शूटिंग पर होती थी मुश्किल, वॉशरूम के लिए करनी पड़ती थी मशक्कत, दीया मिर्जा को याद है वो सब


औरत-मर्द में बड़ा फर्क

दीया मिर्जा ने बताया, 'लेकिन साधारण चीजें भी, जैसे कि अगर हमारे मेल एक्टर्स देर से आते थे, तो कोई भी उनसे एक शब्द भी नहीं कहेगा। लेकिन अगर किसी महिला की वजह से किसी भी तरह की देरी होती, तो हमें तुरंत अनप्रोफेशनल करार दे दिया जाता।'