Did You Recognize The Little Boy In This Picture Now He Is One Of The Powerful Superstars Of Bollywood
Actor Childhood Pic: इस तस्वीर में नजर आ रहा ये बच्चा आज बड़ा सुपरस्टार है, जिनकी गूंज पाकिस्तान तक सुनाई देती है
Edited by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 14 Jun 2023, 11:28 pm
इस फिल्म स्टार को पहचाना क्या?
इस तस्वीर में नजर आ रहा ये लड़का एक सुपरस्टार पिता का सुपरस्टार बेटा है। हालांकि, इन्हें यहां पहचान पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है। बता दें कि इस तस्वीर में नन्हें से दिखने वाले स्टार 90 के दशक में सुपरस्टार रह चुके हैं और अब जिंदगी के 65 वें पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। आज भी फिल्मी दुनिया में ये एक्टिव हैं और इस वक्त इनकी अपकमिंग फिल्म की जबरदस्त चर्चा है।
इन्हें लोग एक्शन हीरो के तौर पर जानते हैं। खासकर इनके ढाई किलो के हाथ की लोग अक्सर ही चर्चा करते हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इस तस्वीर नजर आ रहे ये बच्चे कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेन्द्र के बच्चे हैं। तस्वीर में अपनी बहन के साथ सनी देओल नजर आ रहे हैं। सनी को बॉलीवुड फैन्स से खूब प्यार मिला है। हालांकि, सनी देओल इस तस्वीर में बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं। सनी देओल ने ये तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और मौका था रक्षा-बंधन का।
धर्मेन्द्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर के बेटे हैं सनी देओल
बता दें कि सनी देओल धर्मेन्द्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर से हुई संतान हैं। सनी के अलावा धर्मेन्द्र को अपनी पहली वाइफ से बॉबी देओल, अजिता और विजेता दो बेटियां भी हैं। चारों भाई-बहनों के बीच काफी खूबसूरत बॉन्डिंग है और इनका ये कनेक्शन तस्वीरों में भी नजर आता है।
करण देओल की शादी को लेकर भी खूब व्यस्त चल रहे हैं
बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रफेशनल दोनों लाइफ में व्य़स्त चल रहे हैं। एक तरफ जहां उनकी 22 साल पहले रिलीज हुई 'गदर' फिर से रिलीज हुई है, वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर भी काफी बज़ है। फिल्म प्रमोशन में व्यस्त चल रहे सनी देओल अपने बेटे करण देओल की शादी को लेकर भी खूब व्यस्त चल रहे हैं।
18 जून को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे
दरअसल करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं। करण और दृशा की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी और अब 18 जून को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले 12 जून को करण की रोका सेरिमनी थी और इस फंक्शन में उनके अपने और रिश्तेदार भी शरीक हुए।