Filmipop

एक ने कैंसर से हारी जंग तो दूसरी ने कर लिया 24 की उम्र में सुसाइड, डिंपल कपाड़िया की बहनों की कहानी

Edited by उमा मिश्रा | Hindi Filmipop | Updated: 6 Jun 2023, 3:52 pm
डिंपल कपाड़िया की बहन और बेटी।
डिंपल कपाड़िया की बहन और बेटी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की शादी 15-16 साल में राजेश खन्ना से हो गई थी। उनके दो बच्चे हुए, जिनका नाम ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है। दोनों ही पापा-मम्मी की तरह मुकाम हासिल करने में नाकामयाब रहे और इसी कारण ये दोनों इस इंडस्ट्री से रफू चक्कर हो गए। अब ये अपनी-अपनी फैमिली के साथ अपनी-अपनी दुनिया में व्यस्त हैं। ये बातें वैसे आप जानते हैं। आज हम आपको डिंपल की बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं। वो कौन हैं और कहां हैं।

डिंपल कपाड़िया के पापा का नाम चुन्नीभाई कपाड़िया और मां का नाम बेट्टी कपाड़िया है। इनकी दो बहने हैं। एक का नाम सिंपल कपाड़िया और दूसरी का नाम रीम कपाड़िया है। दोनों ने ही एक्ट्रेस को फॉलो किया। उनके नक्शे कदमों पर चलने का प्रयास किया। सिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के साथ फिल्म 'अनुरोध' से डेब्यू किया। 15 फिल्मों में भी काम किया। लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग करियर को छोड़ बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर एक्टिव हो गईं।

सिंपल कपाड़िया की शादी और बच्चे

सिंपल कपाड़िया ने 1992 में एक सिख सरदार, राजिंदर सिंह शेट्टी से शादी की थी, लेकिन यह शादी बहुत कम समय के लिए थी। बाद में ये अलग हो गए। हालाकि इन्हें शादी के सालभर में यानी 1993 में एक बेटा हुआ जिसका नाम करण कपाड़िया रखा। IMDB के अनुसार, सिंपल का नाम प्रोड्यूसर टूटू शर्मा, एक्टर शेखर सुमन और बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत के साथ जुड़ा। खबर ये भी है कि सिंपल ने 80 के दशक की शुरुआत में मनोज कायती से शादी भी की थी। जब फिल्म 'सागर' हिट हुई और सनी देओल ने डिंपल कपाड़िया के जीवन में एक स्थायी जगह बना ली, तो ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना उन्हें छोटे पापा कहने लगीं, सिंपल भी उनकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर बन गईं। कपाड़िया बहनें हर प्रोड्यूसर के लिए सनी के साथ एक पैकेज के रूप में आईं, जो उन्हें साइन करना चाहते थे।

एक ने कैंसर से हारी जंग तो दूसरी ने कर लिया 24 की उम्र में सुसाइड, डिंपल कपाड़िया की बहनों की कहानी

सिंपल कपाड़िया का निधन

साल 2009 में सिंपल कपाड़िया ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरी सांस ली थी। सिंपल को 2006 में कैंसर का पता चला था और 51 साल की उम्र में आखिरकार उन्होंने इस जानलेवा बीमारी का शिकार हो गईं। कथित तौर पर, डिंपल ने कामधाम छोड़ दिया और पूरी तरह से बहन की सेवा में लग गईं। वह कैंसर से जंग लड़ रहीं सिंपल कपाड़िया की देखभाल करने लगीं। लेकिन वो काम नहीं आया और उनकी बहन ने इस दुनिया को छोड़ दिया।

एक ने कैंसर से हारी जंग तो दूसरी ने कर लिया 24 की उम्र में सुसाइड, डिंपल कपाड़िया की बहनों की कहानी

रीमम कपाड़िया की फिल्में

वहीं, अगर डिंपल कपाड़िया की दूसरी बहन रीम कपाड़िया के बारे में आपको बताएं तो उनकी भी कहानी काफी शॉकिंग है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीम भी कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। लेकिन उनका 24 साल की उम्र में निधन हो गया था। टाइम्स नाऊ में छपी एक खबर में दावा किया गया है कि 1985 में आई फिल्म 'लावा' के लिए रीम ने ऑडिशन दिया था लेकिन वो रोल डिंपल कपाड़िया की झोली में चला गया था।

एक ने कैंसर से हारी जंग तो दूसरी ने कर लिया 24 की उम्र में सुसाइड, डिंपल कपाड़िया की बहनों की कहानी

रीम कपाड़िया की मौत

इसके बाद 1986 में आई फिल्म 'नासमझ' में भी रीम को साइन किया गया। शूटिंग भी हुई लेकिन बाद में उनको निकाल दिया गया। कहा गया कि उनका बर्ताव बहुत ही अनप्रोफेशनल था। खैर। काम मिलना बंद नहीं हुआ। उनको उसी साल एक और फिल्म के लिए डायरेक्टर राम वघेला ने साइन किया लेकिन उसे कभी बनाया नहीं। इन सबके बीच उनकी सिर्फ एक ही मूवी रिलीज हुई थी जिसका नाम 'हवेली' था। इसके पांच साल बाद यानी 27 मार्च 1991 को खबर आई कि उन्होंने कथित सुसाइड कर लिया है। कहा गया था ज्यादा नींद की गोली खाने की वजह से उनकी मौत हो गई है।