Divya Dutta Got Engaged To Lt Sandeep Shergill Here Is Why She Still Single
लेफ्टिनेंट संदीप शेरगिल से हुई थी दिव्या दत्ता की सगाई, किस कारण आज भी सिंगल हैं एक्ट्रेस?
Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 25 Sep 2023, 4:03 pm
लेफ्टिनेंट संदीप शेरगिल से हुई थी दिव्या दत्ता की सगाई, किस कारण आज भी सिंगल हैं एक्ट्रेस?- Insta/divyadutta25
दिव्या दत्ता 46 साल की हो चुकी हैं, और एकदम हैप्पी व सिंगल लाइफ जी रही हैं। जहां दिव्या दत्ता को अभी शादी की कोई जल्दी नहीं है, वहीं हर कोई जानने को उत्सुक रहता है कि आखिर एक्ट्रेस अभी भी सिंगल क्यों हैं? वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि जब दिव्या दत्ता सिर्फ 19 साल की थीं, तो उनके लिए बहुत ही अच्छा रिश्ता आया था। इस बारे में दिव्या दत्ता ने बायोग्राफी 'मी एंड मां' में भी जिक्र किया है।
हालांकि Divya Dutta ने यह भी बताया था कि मां ने वह रिश्ता यह कहकर ठुकरा दिया था कि पहले बेटी को अपने पैरों पर खड़े होना है। दिव्या दत्ता आज सिंगल हैं, पर 2005 में ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने लेफ्टिनेंट संदीप शेरगिल से सगाई कर ली है। यह तक दावा किया गया कि सगाई चंडीगढ़ में हुई थी। पर किसी वजह से यह रिश्ता टूट गया।
फोटो: Insta/divyadutta25
संदीप शेरगिल संग सगाई पर यह बोली थीं दिव्या दत्ता
साल 2005 में 'इंडिया फोरम्स' में इसे लेकर दिव्या दत्ता के हवाले से बताया गया था कि यह बहुत ही निजी मामला है, और वह इस बारे में बात नहीं करना चाहतीं। लेकिन जब बाद में एक्ट्रेस से गुपचुप शादी के बारे में जानने के लिए वेबसाइट ने संपर्क किया तो दिव्या दत्ता ने कहा था, 'लोगों को यह एक्सप्लेन करना कि मेरी और संदीप की सगाई एक साल पहले (2004 में) चंडीगढ़ में हुई, बहुत ही एम्बैरेसिंग हो जाता है। क्या सगाई और शादी के बीच कोई अंतर नहीं है?'
फोटो: Insta/divyadutta25
परिवार की वजह से की थी सगाई
तब दिव्या दत्ता ने यह भी बताया था कि उन्होंने संदीप से सगाई सिर्फ परिवार की वजह से की थी। लेकिन इसके बाद दिव्या दत्ता ने फिर कभी शादी नहीं की, और न ही किसी रिलेशनशिप में रहीं। वह आज भी सिंगल लाइफ जी रही हैं।
फोटो: Insta/divyadutta25
टीवी एक्टर विकास भल्ला संग जुड़ा नाम
वैसे दिव्या दत्ता का नाम कभी टीवी एक्टर विकास भल्ला के साथ जुड़ा था। यह तब की बात है, जब दिव्या दत्ता ने टीवी शो 'शन्नो की शादी' में लीड किरदार निभाया था। इसमें उनके ऑपोजिट विकास भल्ला थे। कुछ रिपोर्ट्स में तब दावा किया गया कि दिव्या दत्ता की संदीप से सगाई टूटने की वजय विकास भल्ला से बढ़ती नजदीकियां थीं। लेकिन बाद में दिव्या और विकास ने भी अपने-अपने अलग रास्ते पकड़ लिए। बाद में विकास भल्ला ने प्रेम चोपड़ा की बेटी पुनीता चोपड़ा से शादी कर ली।