Filmipop

कृष्णा के अवतार में दिख रहा ये बच्चा अब बन चुका है बॉलीवुड का चमकता सितारा, फौजी वाले अंदाज से जीत लिया था दिल

Edited by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 5 Feb 2023, 3:06 pm
बॉलीवुड एक्टर जन्माष्टमी की फोटो
बॉलीवुड एक्टर जन्माष्टमी की फोटो
इस तस्वीर में कान्हा बना नजर रहा ये बच्चा बॉलीवुड का एक चॉकलेटी स्टार बन चुका है। हालांकि, इस तस्वीर में उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है। वैसे फिल्मी दुनिया में चमकने वाले इस सितारे ने बॉलीवुड में आउटसाइडर के तौर पर एंट्री मारी और दुनिया को अपना टैलेंट भी दिखा दिया। एक्टर ने इस तस्वीर को खुद शेयर किया था और बताया था कि यह उनकी फेवरेट जन्माष्टमी फोटो है।

इस फोटो में कौन सा बॉलीवुड स्टार है, इसे देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल है। इनका जन्म दिल्ली के एक पंजाबी हिन्दू फैमिली में हुआ, जहां जन्माष्टमी को लेकर परिवार में एक अलग ही क्रेज होता है। इस तस्वीर में दिख रहा यह बच्चा इन दिनों अपनी शादी को लेकर जबरदस्त चर्चा में है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम किनकी बात कर रहे हैं।

टेलिविजन से करियर की शुरुआत

सिद्धार्थ का जन्म दिल्ली में 16 जनवरी 1985 को पंजाबी हिन्दू फैमिली में हुआ है। सिद्धार्थ ने फैशन मॉडल से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम बढ़ाया। करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करने से पहले सिद्धार्थ ने टेलिविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'गेट गॉरजियस', 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान', 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे। बतौर लीड एक्टर सिद्धार्थ ने साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की।


जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही शादी

जी हैं, ये कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जो इस वक्त कियारा आडवाणी के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं। कियारा और सिद्धार्थ की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है, जहां उनकी फैमिली के सदस्यों के अलावा इंडस्ट्री के तमाम लोग भी शामिल हो रहे हैं।