Does Kriti Sanon Hate Alia Bhatt Actress Replied To Karan Johar
क्या आलिया भट्ट से नफरत करती हैं कृति सेनन? दिया था सीधा जवाब, देखते रह गए करण जौहर और टाइगर श्रॉफ
Edited by कनिका सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 1 Dec 2023, 3:09 pm
आलिया भट्ट कृति सेनन
कृति सेनन और आलिया भट्ट हाल ही में सुर्खियों में आईं क्योंकि उन्हें अपनी-अपनी फिल्मों 'मिमी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। दोनों ही एक्ट्रेसेस दिल्ली में इवेंट के लिए पहुंचीं, तब उन्होंने आइवरी कलर की साड़ियां पहन रखी थीं। दोनों ही हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं। इस बीच, कृति का एक पुराना इंटरव्यू ऑनलाइन सामने आया, जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट से नफरत करने की बात कही, जो उस समय की टॉप एक्ट्रेस थीं। हालांकि, अब कृति ने इस बारे में सफाई भी दी है।
'ज़ूम एंटरटेनमेंट' के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के होस्ट ने 'कॉफ़ी विद करण सीज़न 7' से Kriti Sanon के पुराने वीडियो को फिर से दिखाया और एक्ट्रेस से इस मामले पर अपनी बात रखने के लिए कहा। इसका जवाब देते हुए, कृति ने कहा कि अगर किसी को अच्छे मौके दिए जाते हैं और उसमें अपना बेस्ट देने की क्षमता होती है, तो वह इसमें सफल होता है।
करण जौहर ने कृति से पूछा अजीब सवाल
कृति ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हम दोनों का एक साथ राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना एक तरह से हर बात का जवाब था। यदि आपको अच्छे मौके दिये गये हैं, चाहे आप कहीं से भी आये हों, अगर आपके पास टैलेंट है, तो आप सफल हो जायेंगे। यह सब मौके लेने के बारे में है और मिमी और गंगूबाई जैसी फिल्में हर दिन नहीं आती हैं। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि लोग इस तरह की और चीजें लिखेंगे।
क्या आलिया से नफरत करती हैं कृति?
कृति सेनन करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफ़ी विद करण 7' में अपने हीरोपंती के को-एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दीं और पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बातचीत के दौरान शो के होस्ट ने कृति से पूछा कि क्या वह आलिया भट्ट से नफरत करती हैं, जो 'देश की बेस्ट एक्ट्रेस' हैं। इस पर कृति ने बड़ा मजेदार जवाब दिया।
कृति सेनन ने दिया तगड़ा जवाब
करण ने पूछा, 'क्या आप आलिया भट्ट से नफरत करती हैं', इस पर कृति ने जवाब दिया, 'हां, और आप भी महसूस करते हैं कि आप जानते हैं, मुझे ऐसा अवसर मिलना अच्छा लगेगा और मैं कुछ पाना पसंद करूंगी क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मिमी एक मौके की तरह जब मेरे पास आई, तो इसने मुझे ऐसा करने का आत्मविश्वास दिया। उस फिल्म में बहुत कुछ किया है।'