During The Debut Film Balwan No Actress Was Ready To Work With Suniel Shetty
Suniel Shetty Debut: सुनील शेट्टी संग काम करने से सभी एक्ट्रेस ने किया था इनकार, फिर मिला दिव्या भारती का साथ
Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 24 May 2023, 3:12 pm
सुनील शेट्टी ने जब बॉलीवुड में किया था डेब्यू
सुनील शेट्टी ने 1992 में बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और उनकी पहली फिल्म थी 'बलवान'। हालांकि, आज सुनील शेट्टी बॉलीवुड के टॉप सितारों में से एक हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके साथ काम करने से कई एक्ट्रेसेस ने इनकार कर दिया था। इस फिल्म में सुनील शेट्टी मे बॉडी और एक्शन दोनों दिखाया था।
कहते हैं कि ये फिल्म सुनील शेट्टी को एक फोटोशूट की वजह से हुई यारी-दोस्ती को लेकर मिली थी। निर्माता राजू मवानी ने सुनील शेट्टी को फिल्म की कहानी सुनाई और उन्हें एक्टिंग के लिए तैयार किया। इस फिल्म की कहानी से सुनील का एक फोटोशूट निर्माता को पसंद आया और फिल्म एक्टर को मिल गई।
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दिव्या भारती तैयार हुईं
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के लिए हीरो तो चुन लिए गए थे लेकिन कहते हैं कि उस दौर की कोई भी बड़ी एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं हुईं। वो हिरोइनें इंडस्ट्री में पैर जमा चुकी थीं और नए हीरो के साथ काम का रिस्क नहीं लेना चाहती थीं। हालांकि, अंत में सुनील के साथ इस फिल्म को करने के लिए बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दिव्या भारती तैयार हुईं। दिव्या भी उस समय तक इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी थीं, लेकिन जैसे ही उनके पास ये फिल्म गई उन्होंने तुरंत हां कर दिया।
सुनील शेट्टी ने की थी दिव्या की जमकर तारीफ
सुनील शेट्टी ने एक बार मीडिया से बातें करते हुए कहा भी था कि उन्होंने दिव्या जैसी एक्ट्रेस न कभी देखी है और न कभी मिलेगी। सुनील ने कहा था कि वैसे तो वो हमेशा सेट पर मस्ती करती रहती थीं, लेकिन जैसे ही एक्शन बोला जाता उनका अंदाज बदल जाता था। उन्होंने कहा कि ये यकीन करना मुश्किल हो जाता था कि ये वही मस्ती करने वाली दिव्या भारती हैं।