Emraan Talked About How He Waited Outside Aishwarya's Vanity Van To Get A Glimpse Of Her
तब ऐश्वर्या की एक झलक पाने के लिए दीवानों की तरह वैनिटी वैन पर नजरें गड़ाए खड़े रहे इमरान हाशमी, सुनाया किस्सा
Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 29 Nov 2023, 9:43 pm
इमरान हाशमी ऐश्वर्या की वैनिटी वैन के बाहर
इमरान हाशनी इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में पहली बार इमरान नेगेटिव रोल में दिखे हैं। अपने इस रोल के लिए उन्हें 'टाइगर 3' में जमकर वाहवाही मिल रही है। हाल ही में इमरा ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर अपना फैन मोमेंट शेयर किया और बताया कि उनकी एक झलक पाने के लिए कैसे वो घंटों इंतजार कर रहे थे।
हाल ही में इमरान हाशमी ने बताया कि ऐश्वर्या की एक झलक पाने के लिए उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक उनका इंतजार किया था। उन्होंने अपने ये किस्से'कनेक्ट FM कनाडा' से बातचीत में शेयर किया और बताया कि वह ऐश्वर्या राय के बहुत बड़े फैन रह चुके हैं।
तब वह असिस्सटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे
इमरान ने बताया कि तब वह असिस्सटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे और ऐश्वर्या राय की एक झलक पाने के लिए उन्होंने उनके वैनिटी वैन के बाहर करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया था। उन दिनों इमरान अपने कजिन मोहित सूरी के साथ काम कर रहे थे और वह असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
इससे पहले उन्होंने ऐसा नहीं किया कभी
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा उन्होंने और किसी एक्ट्रेस के लिए पहले कभी नहीं किया था और ये बातें सोचना भी उनके लिए बहुत अजीब थीं।