Filmipop

Fast And Furious का ये देसी वर्जन देख आपके होश उड़ जाएंगे! सोचने लगेंगे- जे का देख लियो!

Curated by जैसमिन | Hindi Filmipop | Updated: 22 Nov 2022, 4:09 pm
फास्‍ट एंड फ्यूरियस फिल्‍म का देसी वर्जन स्‍पूफ वीडियो वायरल
फास्‍ट एंड फ्यूरियस फिल्‍म का देसी वर्जन स्‍पूफ वीडियो वायरल
विन डीजल स्टारर हॉलीवुड मूवी फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का कोई तोड़ नहीं है। सीरीज की 9वीं फिल्म के बाद अब 10वें की तैयारी है। यह फिल्‍म दुनियाभर में खूब पसंद की जाती है। यहां तक कि भारत में भी इस फिल्‍म की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फिल्म में एक्शन होता है, खूब सारी धांसू गाड़ियां होती हैं। स्‍पीड और एक्‍शन के बीच हसीनाओं का तड़का भी रहता है। और हां, तकनीक ऐसी कि एक्‍शन सीन्‍स देखकर हर बार हम सोच में पड़ जाते हैं। लेकिन आपने कभी इस एक्शनदार फिल्म का देसी वर्जन देखा है? यकीन मानिए, एक बार देख लेंगे, तो दोस्तों के साथ शेयर करना नहीं भूलेंगे।

'फुल फास्ट फुल फ्यूरियस' स्‍पूफ वीडियो

सोशल मीडिया पर यह स्‍पूफ वीडियो बड़ी तेजी से वायल हो रहा है। असल में यह वीडियो 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 8' यानी 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' का देसी अंदाज में तैयार किया गया ट्रेलर है। इसमें चमचमाती लग्‍जरी गाड़‍ियों की जगह मारुति-800 कार और ऑटो की रेस दिखाई गई है। इतना ही नहीं, इस स्‍पूफ ट्रेलर में कई ऐसी चीजे हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी।

और ये रहा फिल्म का असली वाला ट्रेलर

वैसे, 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 8' के ट्रेलर का यह स्‍पूफ वीडियो 'जॉर्डइंडियन' नाम के यूट्यूब चैनल ने किया है। उन्होंने फेसबुक पर इसे 'फुल फास्ट फुल फ्यूरियस' के नाम से शेयर किया है।