ये 5 एक्टर्स करने वाले थे 'हम दिल दे चुके सनम' में 'वनराज' का रोल? लिस्ट में आमिर से शाहरुख खान तक का नाम शामिल!
Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 16 Nov 2023, 4:16 pm
'हम दिल दे चुके सनम' से जुड़े अनसुने किस्से
सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' एक आइकॉनिक मूवी है, जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक हिट रहे। दर्शकों को कहानी बहुत पसंद आई। क्या आप जानते हैं कि इस मूवी में अजय ने वनराज का रोल निभाया था और पहले इस किरदार के लिए आमिर खान से लेकर शाहरुख खान तक के नाम पर विचार किया गया था।
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी 'हम दिल दे चुके सनम' के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि पहले इसका नाम 'दिल तो हमने दिया सनम' रखा गया था।
ये 5 एक्टर्स भी लिस्ट में थे शुमार
ऐश्वर्या और अजय देवगन
Ajay Devgn ने फिल्म में वनराज का रोल निभाया था, जिसकी ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी होती है। ये रोल पहले आमिर खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, अनिल कपूर और अक्षय कुमार को ऑफर किया गया था।
फिल्म ने की थी अच्छी कमाई
जानकारी के मुताबिक, 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म 16 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने करीब 52 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म की कास्ट
सलमान और ऐश्वर्या
इस मूवी की खासियत इसकी लंबी-चौड़ी कास्ट भी थी। फिल्म में ऐश्वर्या, अजय और सलमान के अलावा जोहरा सहगल, विक्रम गोखले, स्मिता जयकर, राजीव वर्मा, विनय पाठक और शीबा चड्ढा सहित कई सितारे नजर आए।