'गदर 2' से पहले सनी देओल ने मचाया था इन टॉप 10 फिल्मों से भौकाल, पाजी का देख लीजिए रिपोर्ट कार्ड
Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 26 Aug 2023, 11:27 pm बॉलीवुड के तारा सिंह यानी सनी देओल इन दिनों गदर 2 की सफलता की वजह से छाए हुए हैं। सनी देओल ने इस फिल्म के जरिए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अगर सनी देओल के करियर की टॉप 10 फिल्मों को जोड़ भी लें तो 'गदर 2' जितनी कमाई नहीं हो पाएगी। जी हां, 'गदर 2' 450 करोड़ के क्लब में 12 दिन में पहुंच चुकी है। अभी भी इसे देखने के लिए दर्शक थिएटर पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि पठान का रिकॉर्ड भी 'गदर 2' तोड़ सकती है। आइए बताते हैं सनी देओल की टॉप 10 फिल्मों का कलेक्शन।
पहले नंबर पर तो सनी देओल की 'गदर 2 एक कथा कन्टीन्यूज' है जिसने वर्ल्ड वाइड 12 दिनों में 522 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दूसरे नंबर पर साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' थी जिसने देशभर से 76 करोड़ तो दुनियाभर में 132 करोड़ रुपये कमाए थे।
सनी देओल के करियर की टॉप फिल्में
सनी देओल के करियर में तीसरे नंबर पर यमला पगला दीवाना थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 88.55 करोड़ रुपये कमाकर एवरेज फिल्म बनी थी।
बॉर्डर ने आखिर कितना कलेक्शन किया था
फिर आती है साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म की। इस हिट फिल्म में सनी देओल के अलावा कई अन्य बड़े सितारे भी थे। फिल्म ने देश में 39 करोड़ तो दुनियाभर के थिएटर से 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
सनी देओल की टॉप 5 में शामिल फिल्में
वहीं टॉप 5 में सनी देओल की यमला पगला दीवाना 2 भी शामिल है। इसने 33 करोड़ का कारोबार किया था तो सिंह साब द ग्रेट ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि ये फिल्म हिट न हो सकी थी।
गदर मचाने वाले सनी देओल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सनी देओल के करियर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में 7वें नंबर पर द हीरो है जिसे भी अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने 26 करोड़ का देशभर से कारोबार किया था। वहीं वर्ल्डवाइड इसका बिजनेस 44 करोड़ था। आंठवें नंबर पर इंडियन थी जिसने 24 करोड़ का कलेक्शन किया था तो नौवें पर अपने और दसवें पर जिद्दी थी। जिसने 18 करोड़ का कारोबार किया था। (आंकड़े सैक्निक के मुताबिक)