Filmipop

मासूमियत पर मत जाइए, तौलिया बांधे इस बच्चे की एक दहाड़ से सिनेमाहॉल भी थर्रा उठता है, पहचाना?

Written by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 17 Jun 2023, 1:59 pm
मासूमियत पर मत जाइए, तौलिया बांधे इस बच्चे की एक दहाड़ से सिनेमाहॉल भी थर्रा उठता है, पहचाना?
मासूमियत पर मत जाइए, तौलिया बांधे इस बच्चे की एक दहाड़ से सिनेमाहॉल भी थर्रा उठता है, पहचाना?
तौलिया बांधे जो यह बच्चा नजर आ रहा है, बता सकते हैं कि कौन है? इस बच्चे का देओल परिवार से खास रिश्ता है। साल 1983 में एक्टिंग डेब्यू करने के बाद इस बच्चे ने बड़े होने पर कई फिल्में कीं, और दो-दो नेशनल अवॉर्ड भी जीते। यह आज एक एक्टर ही नहीं, बल्कि फिल्ममेकर भी है और राजनीति में भी हाथ आजमा रहा है। क्या आप बता सकते हैं कि यह बच्चा कौन है?

पंजाब के साहनेवाल गांव में जन्मा यह बच्चा आज बॉलीवुड की शान बना हुआ है। हर फिल्ममेकर की नजरें आज इस बच्चेर पर हैं। पहली ही फिल्म ने इसे बॉलीवुड का एक्शन हीरो बना दिया था, और रातोंरात स्टारडम दिलाया था। हालांकि बीच में कुछ साल के लिए यह फिल्मी पर्दे से ओझल सा हो गया, लेकिन अब दमदार वापसी कर रहा है।

मासूमियत पर मत जाइए, तौलिया बांधे इस बच्चे की एक दहाड़ से सिनेमाहॉल भी थर्रा उठता है, पहचाना?

ये हैं सनी देओल

यह हैं एक्टर सनी देओल, जो इस वक्त 'गदर 2' को लेकर चर्चा में हैं। 'गदर 2' 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में अमीषा पटेल भी हैं, जोकि सकीना के रोल में वापसी कर रही हैं। सनी देओल सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि बेटे करण देओल की शादी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सनी देओल अब ससुर बन गए हैं।

मासूमियत पर मत जाइए, तौलिया बांधे इस बच्चे की एक दहाड़ से सिनेमाहॉल भी थर्रा उठता है, पहचाना?

1983 में एक्टिंग डेब्यू, दो नेशनल अवॉर्ड जीते

सनी देओल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1983 में 'बेताब' से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही और सनी देओल रातोंरात स्टार बन गए। इसके बाद वह 'सल्तनत', 'पाप की दुनिया', 'अर्जुन पंडित', 'जीत', 'घायल', 'घातक', 'बॉर्डर', 'जिद्दी' और 'डर' जैसी फिल्मों में नजर आए। 80 और 90 के दशक में सनी देओल का तगड़ा जलवा था। तब सनी देओल की गिनती उस समय के टॉप स्टार्स में होती थी। फिल्म 'घायल' के लिए सनी देओल ने स्पेशल ज्यूरी और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे।