Filmipop

जब हेमा मालिनी से 4 दिन के अंदर इस तमिल डायरेक्टर ने छीन ली थी फिल्म, लीड रोल के लिए बेले थे पापड़

Edited by उमा मिश्रा | Hindi Filmipop | Updated: 29 Jul 2023, 3:10 pm
हेमा मालिनी।
हेमा मालिनी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी को भले आज इंडस्ट्री में लोग 'ड्रीम गर्ल' कहकर बुलाते हैं। लेकिन ये टैग इन्होंने आसानी से हासिल नहीं किया है। इसके लिए एक्ट्रेस ने काफी जूते घिसे हैं। 80 के दशक की ये अदाकारा आज भी उतनी ही फेमस और हसीन हैं, जितनी उस जमाने में रहा करती थीं। वह न सिर्फ एक्टिंग में, बल्कि एक क्लासिकल डांसर के तौर पर भी नंबर वन हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन शुरुआती दौर में इनको काफी रिजेक्शन्स झेलने पड़े थे।

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु में हुआ था। इन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की और फिर एक्टर बनने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। वह डांस सीखने लग गईं। वहीं, इन सब में उनकी मां ने खूब सपोर्ट किया। साथ ही गुरुमां भी ढाल बनकर खड़ी रहीं। खैर। एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम ढूंढना शुरू किया। वह अपने करियर की शुरुआत पहले साउथ फिल्मों से करना चाहती थीं। वहां उन्होंने दो-तीन साल सपोर्टिंग रोल्स किए भी। मगर लीड एक्ट्रेस के रूप में उनको रिजेक्ट कर दिया गया। तमिल के एक नामी डायरेक्टर ने काम देने से मना कर दिया।

जब हेमा मालिनी से 4 दिन के अंदर इस तमिल डायरेक्टर ने छीन ली थी फिल्म, लीड रोल के लिए बेले थे पापड़

हेमा मालिनी का खुलासा

हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। लेकिन सफर एकदम उतार-चढ़ाव से भरा रहा। वह तमिल फिल्मों में ऑडिशन के लिए तो जातीं। लेकिन उनको रिजेक्शन झेलना पड़ता। उन्होंने कई सारे रिजेक्शन झेले। लेकिन कभी हाल नहीं मानी। उन्हें पहली फिल्म भी बहुत मुश्किल से मिली थी। 'लहरें रेट्रो' को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने खुलासा किया था।

जब हेमा मालिनी से 4 दिन के अंदर इस तमिल डायरेक्टर ने छीन ली थी फिल्म, लीड रोल के लिए बेले थे पापड़

हेमा मालिनी को मिला रिजेक्शन

हेमा मालिनी ने बताया था कि तमिल डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने उनको एक मूवी दी। साइन किया। इतना ही नहीं, उनका नाम तक बदल दिया था और सुजाता रख दिया था। लेकिन उसके 4 दिन बाद उस प्रोजेक्ट से उन्हें निकाल दिया। कहा कि वह हीरोइन मटेरियल नहीं हैं। वह उस वक्त थोड़ी पलती-दुबली भी थीं, तो ऐसे में उनको लीड रोल नहीं मिला। वैसे एक्ट्रेस को डायरेक्टर की इस हरकत पर गुस्सा तो बहुत आया था लेकिन क्या करतीं।

जब हेमा मालिनी से 4 दिन के अंदर इस तमिल डायरेक्टर ने छीन ली थी फिल्म, लीड रोल के लिए बेले थे पापड़

हेमा मालिनी को लगा था बुरा

हेमा मालिनी ने कहा था, 'मुझे बहुत बुरा लगा था। लेकिन जो हुआ अच्छा हुआ। क्योंकि उसी कारण एक पुश मिला कि अब कुछ करना है और खुद को साबित करके दिखाना है। उन्होंने मुझे रिजेक्ट किया कैसे। इसको मैंने एक चुनौती के तौर पर लिया और अपना 100 पर्सेंट दिया।' हेमा ने काफी स्ट्रगल किया और फिर राज कपूर ने उनको 'सपनों के सौदागर' से लॉन्च कर दिया। वो बात अलग है कि ये मूवी दर्शकों को ज्यादा रिझा नहीं पाई। लेकिन पहचान बनाने में कामयाब रहीं।

जब हेमा मालिनी से 4 दिन के अंदर इस तमिल डायरेक्टर ने छीन ली थी फिल्म, लीड रोल के लिए बेले थे पापड़

ऐसे बनीं हेमा मालिनी 'ड्रीम गर्ल'

हेमा मालिनी ने फिर 1972 में 'सीता और गीता' की। इस मूवी ने गदर काट दिया। इसमें एक्ट्रेस के डबल रोल ने तहलका मचा दिया। फिर क्या था। हेमा का नाम बोलने लगा। फिल्म 'शोले' में बसंती बनीं और फिर '1977' में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से वो सुपरस्टार बन गईं। जितनी भी फिल्में कीं। सब में उनके अलग-अलग किरदारों ने हल्ला मचा दिया और वो पॉपुलर हो गईं।