Filmipop

इस वजह से दिव्या खोसला ने भूषण कुमार से बना ली थी दूरी, बंद कर दी थी उनसे बातचीत

Contributed by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 27 Nov 2023, 11:43 pm
दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार लव स्टोरी
दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार लव स्टोरी
आज 27 नवंबर को भूषण कुमार का 46वां बर्थडे है। पिता की मौत के बाद भूषण कुमार कं कंधे पर घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई थी। 28 साल के थे भूषण कुमार जब उन्होंने दिव्या खोसला कुमार से शादी रचा ली। लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जितनी ही खूबसूरत है। करीब 18 साल पहले दिव्या और भूषण ने साल 2005 में शादी रचा ली।
भूषण कुमार और दिव्या खोसला की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। बताया जाता है कि पहली नजर में देखते ही भूषण कुमार दिव्या को अपना दिल बैठे थे। दोनों की मुलाकात साल 2004 में हुई थी जब दिव्या फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे।

कभी किसी अमीर लड़के के करीब नहीं जाना चाहती थीं

वैसे बताया जाता है कि फिल्म के दौरान दोनों की पहली मुलाकात काफी फॉर्मल और प्रफेशनल थी। दिव्या और भूषण के बीच फिर धीरे-धीरे बातें होने लगीं। दिव्या पंजाबी फैमिली से हैं जो पुराने खयालात के हैं। दिव्या ने बताया था कि वह कभी किसी अमीर लड़के के करीब नहीं जाना चाहती थीं। दिव्या ने बताया कि उन्होंने भूषण कुमार से दूरी बना ली थी क्योंकि उन्हें लगा कि भूषण उनके साथ सीरियस नहीं और बस मस्ती करते हैं।

दिव्या ने इस वजह से बंद कर दी थी भूषण से बातें

कहते हैं कि जब दिव्या ने उनसे बातें करनी बंद कर दी तो उन्होंने अपने कजिन भाई अजय को दिव्या के दिल्ली वाले घर पर भेजा। ताकि उन्हें पता लग सके कि दिव्या उनसे बात क्यों नहीं कर रहीं। इसी घटना के बाद दिव्या को लगा कि भूषण उन्हें लेकर काफी सीरियस हैं।

दोनों ने वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में शादी कर ली थी

बताया जाता है कि इसके बाद भूषण ने दिव्या को अपनी बहन की शादी में बुलाया था। बहन की शादी के साथ ही दोनों सारियस रिलेशनशिप में आ गए और 13 फरवरी साल 2005 को दोनों ने वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में शादी कर ली थी।

जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' में भी नजर आईं

साल 2011 में दिव्या मां बनीं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। शादी और बच्चे के बाद से दिव्या ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और बतौर परोड्यूसर और डायरेक्टर उन्होंने करियर की शुरुआत की। हालांकि, अब दिव्या एक्टिंग की दुनिया में भी एक्टिव हैं और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' में भी नजर आईं।