Filmipop

खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 16 Dec 2022, 5:30 pm
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!
खूबसूरत दिखना किसे अच्‍छा नहीं लगता। हर कोई चाहता है कि वह अच्‍छा दिखे। इसके लिए अच्‍छे कपड़े पहनने से लेकर बालों से लेकर त्‍वचा और आंखों से लेकर होंठ तक का खयाल रखा जाता है। अब तो जमाना और बदल गया है। सेल्‍फी का दौर है। सोशल मीडिया पर लाइक्‍स बटोरने का वक्‍त है। खैर, बात एक्‍ट्रेसेस की करते हैं। इंडियन नहीं, विदेश वाली। आपने तस्‍वीरों में एक्‍ट्रेसेस के चमचमाते चेहरे खूब देखे होंगे। कई बार तो उन्‍हें देखकर उम्र का पता ही नहीं चलता। इंटरनेट पर घूमते-फिरते हमें हॉलीवुड की सेलिब्रिटीज से जुड़ी कुछ अजीब बातें पता चली हैं। खूबसूरत दिखने के लिए ये एक्‍ट्रेसेस अजीब हथकंडे अपनाती हैं। और तो और अपने आयरन मैन की 'बीवी' ग्‍वेनेथ पाल्‍ट्रो तो सांप का जहर लगाती हैं। क्‍या हुआ चौंक गए? अभी तो पूरी लिस्‍ट बाकी है।

ग्वेनेथ पाल्ट्रो (Gwyneth Paltrow)
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!

ग्‍वेनेथ पाल्‍ट्रो


ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी एक्‍ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो को तो आप खूब पहचानते होंगे। ग्‍वेनेथ मार्वल की फिल्‍मों में आयरन मैन की बीवी पेपर पॉट्स का किरदार निभाती हैं। ग्‍वेनेथ अपनी स्‍क‍िन को यंग और खूबसूरत रखने के लिए सांप के जहर से बनी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। वो अपने होठों को परफेक्ट शेप देने के लिए मधुमक्खियों से कटवाती हैं।

केइरा नाइटली (Keira Knightley)
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!

केइरा नाइटली


केइरा नाइटली ने अपने होठों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया है। सुंदरता पाने और उसे बरकरार रखने का ये तरीका डरावना ही नहीं, खौफनाक भी है।

जेसिका सिम्पसन (Jessica Simpson)
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!

जेसिका सिम्‍पसन


जहां लोग सांप को अपने नजदीक देखकर फड़फड़ाने लगते हैं, वही जेसिका सिम्पसन भी ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने होठों को खूबसूरत बनाने के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल करती हैं।

किम कार्दशियन (Kim Kardashian)
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!

किम कार्दश‍ियन


इनकी खूबसूरती के चाहने वाले दुनियाभर में हैं। किम कार्दशियन अपनी स्किन को खूबसूरत और यंग रखने के लिए प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल करती हैं। इसके तहत व्यक्ति की त्वचा से खून निकालकर उसे वापस स्किन में इंजेक्ट किया जाता है।

लेडी गागा (Lady Gaga)
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!

लेडी गागा


लेडी गागा का ब्यूटी सीक्रेट्स आपको चौंका सकता है। दरअसल, लेडी गागा अपने ओवर आई मेकअप को हटाने के लिए सेलो टेप का इस्तेमाल करती हैं।

स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson)
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!

स्‍कारलेट जोहानसन


हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन बला की खूबसूरत हैं। स्कारलेट अपनी स्किन को मेंटेन करने के लिए सिडार विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल करती हैं।

विक्टोरिया बेकहम (Victoria Beckham)
खूबसूरत दिखने के लिए सांप का जहर लगाती है Iron Man की 'बीवी', इन 8 सेलिब्र‍िटीज के अजीब हैं शौक!

विक्‍टोरिया बेकहम


मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम स्किन की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए चिड़िया के मल का इस्तेमाल करती हैं। सिर्फ विक्टोरिया ही नहीं बल्कि खुद डेविड भी इस फेशियल का मजा लेते हैं।