Filmipop

Huma Qureshi: वो मौका जिसकी वजह से चमक गई हुमा कुरैशी की किस्मत, एक ऐड ने बदल डाला सबकुछ

Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 11 Jul 2023, 1:58 pm
हुमा कुरैशी को मिला था पहला ऐड
हुमा कुरैशी को मिला था पहला ऐड
हुमा कुरैशी इन दिनों चर्चा में हैं ओटीटी पर रिलीज अपनी फिल्म 'तरला' को लेकर, जिसमें वह तरला दलाल की भूमिका निभाती नजर आई हैं। हुमा कुरैशी के बारे में अब जो बताने जा रहे हैं वो उनके करियर के शुरुआती दिनों का किस्सा है।

हुमा कुरैशी ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है। हुमा ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हुमा कुरैशी के फिल्मी करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा, जिसकी वजह से कहते हैं कि उनकी किस्मत चमक गई। ये किस्सा है एक मोबाइफ फोन ऐड का।

कॉलेज खत्म होने के साथ ही हुमा को लगा कि उन्हें एक्टिंग करनी है

हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन हैं जो 'सलीम' नाम का रेस्ट्रॉन्ट पिछले 50 सालों से चला रहे हैं। हुमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इतिहास से ग्रैजुएशन किया है। कॉलेज खत्म होने के साथ ही हुमा को ये लग गया कि वो कुछ और नहीं बल्कि एक्टिंग करना चाहती हैं। बस फिर क्या था, हुमा ने झटपट थिएटर जॉइन कर लिया। हुमा ने बॉलीवुड फिल्म 'जंक्शन' के लिए ऑडिशन तो दिया लेकिन बाद में ये फिल्म ही ठंडे बस्ते में चली गई।
Huma Qureshi: वो मौका जिसकी वजह से चमक गई हुमा कुरैशी की किस्मत, एक ऐड ने बदल डाला सबकुछ

एक फोन ऐड ने बदल कर रख दी किस्मत

इसके बाद उन्हें मौका मिल गया एक फोन ऐड का। इस ऐड में हुमा को आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला। इस ऐड में हुमा को आमिर खान की गर्लफ्रेंड बनने का मौका मिला था और ये ऐड एक लॉटरी की तरह साबित हुई। इसके बाद हमा को शाहरुख खान के साथ भी एड ऐड फिल्म करने का मौका मिला और बताया जाता है कि ऐड में ही देखकर अनुराग कश्यप ने सोच लिया था कि वो उनकी फिल्म की हिरोइन होंगी। इसके बाद उन्हें ऑफर हुई थी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'। इसके बाद से हुमा ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ओटीटी पर 'रानी भारती' वाले उनके किरदार को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला है।