Filmipop

देओल परिवार में आपस में कैसे हैं रिश्ते, जब खुद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने रखी थी अपनी बात

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 22 Aug 2023, 11:09 pm
देओल परिवार में आपस में कैसे हैं रिश्ते, जब खुद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने रखी थी अपनी बात
देओल परिवार में आपस में कैसे हैं रिश्ते, जब खुद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने रखी थी अपनी बात
धर्मेंद्र का परिवार इन दिनों खासा चर्चा में हैं। खुद धर्मेंद्र भी करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए तो फिर सनी देओल भी गदर 2 से भौकाल मचाए हुए हैं। इस बीच धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों के बच्चे अपने अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियां बटोरने लगे। दरअसल ईशा देओल और अहाना देओल सौतेले भाइयों बॉबी और सनी देओल के साथ नजर आई थीं। चारों को यूं साथ देखकर फैंस काफी एक्साइटिड हो गए।

हुआ यूं था कि सनी देओल की गदर 2 की ईशा देओल ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। जहां चारों बहन भाई साथ में पोज देते दिखे थे। मालूम हो, धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी, जिनसे उनकी चार बच्चे हुए सनी,बॉबी, अजिता और विजेता। फिर धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की और इस शादी से उनके दो बच्चे हुए अहाना और ईशा हुए।

सनी देओल के साथ रिश्ते पर हेमा मालिनी

देओल परिवार में आपस में कैसे हैं रिश्ते, जब खुद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने रखी थी अपनी बात

हालांकि लोगों को हमेशा से इस बात को जानने में दिलचस्पी रहती थी कि आखिर धर्मेंद्र के दोनों परिवारों में रिश्ता कैसा है। तो खुद हेमा मालिनी ने भी एक बार इस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि वह प्रकाश कौर से थोड़ा डिस्टेंस रखती हैं। वह एक दूसरे का सम्मान करती हैं लेकिन चीजें एकदम स्मूथ चले इसीलिए वह रिस्पैक्टिड दूरी बनाए रखती हैं।

सनी देओल के साथ रिश्ते पर ईशा देओल

देओल परिवार में आपस में कैसे हैं रिश्ते, जब खुद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने रखी थी अपनी बात

एक मौका ऐसा भी था जब खुद ईशा देओल ने सौतेले भाइयों के साथ अपने रिश्ते पर रिएक्ट किया था। हेमा मालिनी की बायोग्राफी बियॉड दी ड्रीम गर्ल में ईशा देओल ने इस रिश्ते पर रिएक्ट किया था। ईशा ने कहा था कि सनी देओल उनके पिता के जैसे हैं। वह बहुत ही खूबसूरत इंसान है। उन्हें किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है कि उनका भाइयों के साथ रिश्ता कैसा है। वह जानते हैं कि वह आपस में कितना प्यार करते हैं।

बॉबी देओल और ईशा देओल

देओल परिवार में आपस में कैसे हैं रिश्ते, जब खुद हेमा मालिनी और ईशा देओल ने रखी थी अपनी बात

ईशा देओल ने ये भी बताया था कि सनी देओल जहां खूबसूरत प्यारे इंसान हैं तो बॉबी देओल काफी अच्छे हैं। उनका व्यवहार भी बहुत अच्छा है। हालांकि वह थोड़ा रिजर्व रहते हैं। बातचीत कम करते हैं।