Filmipop

मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 25 Nov 2022, 5:26 pm
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी
बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी को लोग अक्सर उनकी चकाचौंध अंदाज की वजह से जानते हैं। कुछ उनके ग्लैमरस जिंदगी को देखकर कई तरह के कयास लगाते हैं तो कुछ उनके पर्सनल लाइफ को बारिकी से जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं। अगर आप भी बी-टाउन की खबरों में दिलचस्पी रखते हैं तो ये स्टोरी आपके काम की है। आज हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड सेलेब्स के उस नेक काम के बारे में, जब उन्होंने कई मासूम की जिंदगी संवार दी। जी हां, बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर अपना नाम दिया और उनकी जिंदगी में खुशियां भर दी। इस लिस्ट में सनी लियोनी से लेकर मिथुन चक्रवर्ती और आपकी चहेती सुष्मिता सेन जैसे स्टार्स शामिल हैं।

मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

ऐसा पहली बार नहीं जब सेलेब्स ने बच्चों को गोद लिया है। इनसे पहले भी कई स्टार्स बच्चों को गोद लेकर उनकी जिंदगी खूबसूरत बना चुके हैं। बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने एक बेटी गोद ली है, जिसका नाम दिशानी है। बता दें कि मिथुन दा के तीन लड़के भी हैं। इनका नाम महाक्षय, मिमोह और नमाशी चक्रवर्ती है।

सनी लियोनी
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से 21 महीने की बेटी निशा को सनी लियोनी ने गोद लिया था। उनके इस फैसले को लोग आज भी सलाम करते हैं। सनी और उनके पति डेनियल वेबर की बेटी निशा अब 5 साल की हो चुकी हैं।

सुष्मिता सेन
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

मिस यूनिवर्स रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अब तक सिंगल हैं। लेकिन उनकी दो बच्चियां है, जिनका नाम रैनी और अलीशा है। सुष्मिता ने इन्हें 2000 और 2010 में गोद लिया था।

सलीम खान
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

सलीम खान ने अर्पिता को गोद लिया और अपने चार बच्चों सालमान, अरबाज, सोहेल और अलविरा खान के साथ बड़ा किया। साल 2014 में अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हुई। उनका एक बच्चा भी है, जिसका नाम आहिल है।

रवीना टंडन
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

रवीना जब 21 साल की थीं, तो उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया। इनका नाम छाया (8) और पूजा (11) है। उस दौरान उनकी शादी भी नहीं हुई थी।

शोभना
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक्ट्रेस और मशहूर भरतनाट्यम डांसर शोभना ने साल 2010 में एक बच्ची को गोद लिया था। उन्होंने उसका नाम अनंत नारायणी रखा है। शोभना मलयालम, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें पद्मश्री और दो बार बेस्ट एक्ट्रेस (नेशनल फिल्म अवॉर्ड) से सम्मानित किया जा चुका है।

कुणाल कोहली
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

नामी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर कुणाल कोहली ने 7 साल की बच्ची को गोद लिया था। उन्होंने इसका नाम राधा रखा है। कुणाल की पत्नी रवीना कोहली हैं, जो पॉपुलर टीवी रिएलटी शो 'कॉफी विद करण' की डायरेक्टर हैं।

समीर सोनी
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

समीर सोनी और नीलम कोठारी ने साल 2011 में शादी की और ठीक दो साल बाद उन्होंने बच्ची अहाना को गोद लिया। दोनों ही टीवी और फिल्मों की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। नीलम को आप गोविंदा के साथ बड़े पर्दे पर देख चुके होंगे।

दिबाकर बनर्जी
मिथुन चक्रवर्ती, दिबाकर बनर्जी... वो सितारे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर संवार दी उनकी जिंदगी

मशहूर फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने एक बेबी गर्ल को मुंबई के अनाथालय से गोद लिया। इनकी पत्नी का नाम ऋचा है। दोनों ही मुंबई में अपने छोटे परिवार के साथ रहते हैं। दिबाकर ने 'खोसला का घोसला' (2006) और 'ओए लक्की! लक्की ओए! (2008) जैसी फिल्म बनाई हैं।