तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में शुमार महेश बाबू ने हाल ही हैदराबाद में अपना नया लग्जरी रेस्टोरेंट शुरू किया है। इसके साथ ही वह अल्लू अर्जुन से लेकर शिल्पा शेट्टी और करण जौहर से लेकर नागार्जुन जैसे सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। फिल्मी सितारों के लिए साइड बिजनस के तौर पर रेस्टोरेंट प्रेम नया नहीं है। लेकिन महेश बाबू और उनकी एक्ट्रेस बीवी नम्रता शिरोडकर के इस रेस्टोरेंट चेन की खूब चर्चा हो रही है। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर का यह रेस्टोरेंट मिनर्वा ग्रुप और एशियन ग्रुप के सहयोग से शुरू हुआ है। हैदराबाद के सबसे पॉश इलाकों में से एक बंजारा हिल्स में मौजूद इस रेस्टोरेंट की अंदर की झलकियां सामने आई हैं, जिसे देख आप भी यही कहेंगे कि कम से कम एक बार तो यहां जाना बनता है।
तेलुगू सिनेमा के सबसे अमीर सुपरस्टार हैं महेश बाबू
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में रहते हैं। इस इलाके में उनकी आलीशान हवेली है। महेश बाबू की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनस नहीं कर पाई हैं। हालांकि, इससे उनकी नेट वर्थ पर बहुत असर नहीं पड़ा है। वह अभी भी तेलुगू सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर्स में से हैं।
यहां देखिए, महेश बाबू के रेस्टोरेंट का इनसाइड वीडियो
महेश बाबू के पास है लग्जरी गाड़ियों का काफिला
महेश बाबू के पास लग्जरी गाड़ियों का काफिला है। वह 2.80 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, 1.19 करोड़ रुपये की ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार समेत कई सुपरकार्स के मालिक हैं। महेश बाबू की पिछली फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' थी। फिलहाल वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं, जिसका टाइटल अभी सामने नहीं आया है। इस फिल्म को अभी SSMB28 नाम दिया गया है। फिल्म में महेश बाबू के साथ पूजा हेगड़े भी होंगी। इसके अलावा महेश बाबू एसएस राजामौली के साथ भी एक एक्शन एडवेंचर फिल्म कर रहे हैं।