Filmipop

Salman Khan Vanity Van: किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा

Edited by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 2 Feb 2023, 5:54 pm
किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा
किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा
बॉलीवुड के भाईजान और बॉक्‍स ऑफिस के सबसे बड़े सुपरस्‍टार सलमान खान आज भी अपने परिवार के साथ मुंबई के गैलेक्‍सी अपार्टमेंट में रहते हैं। महेश मांजरेकर से लेकर डेविड धवन तक कई स‍ितारे यह कह चुके हैं कि सलमान इतने बड़े स्‍टार होकर भी लग्‍जरी सुख-सुविधाओं से दूर रहते हैं। वह खुद एक दो कमरे के फ्लैट में रहते हैं, जिसमें उनका जिम भी है, वॉर्डरॉब भी और बेडरूम भी। सलमान इस वक्‍त सिनेमा की दुनिया के सबसे व्‍यस्‍त एक्‍टर्स में से हैं। एक के बाद एक फिल्‍मों के साथ ही वह टीवी पर 'बिग बॉस' के होस्‍ट हैं। 'बीइंग ह्यूमन' के जरिए वह नेकी के काम में भी बिजी रहते हैं। जाहिर है ऐसे में उनके पास आराम का वक्‍त नहीं रहता। पिछले दिनों रणवीर सिंह ने खुलासा किया था कि सलमान ने उन्‍हें टिप्‍स दिए कि काम ज्‍यादा हो तो घर जाने की बजाय वैनिटी वैन में ही सो जाओ। सलमान के लिए यह आम है कि वह शूट के बीच में आराम फरमाने के लिए घर जाने की बजाय वैनिटी वैन को ही अपना घर बना लेते हैं। लेकिन क्‍या आपने कभी भाईजान की वैनिटी वैन देखी है?

सिनेमा की दुनिया में जिन एक्‍टर्स के लग्‍जरी वैनिटी वैन की चर्चा हमेशा से रही है, उनमें शाहरुख खान, अजय देवगन के बाद सलमान खान का नाम आता है। शाहरुख की वैनिटी वैन की तरह ही सलमान खान की वैनिटी वैन भी मशहूर कार डिजाइनर कंपनी 'डीसी' तैयार किया है। चारकोल कलर के इस वैनिटी वैन में सलमान के लिए हर जरूरी सुख-सुविधा मौजूद है।

Salman Khan Vanity Van: किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा

सलमान खान की वैनिटी वैन


सलमान खान के इस वैनिटी वैन की कीमत 4 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है। बाहर से यह आपको भले ही किसी सामान्‍य वैनिटी वैन जैसा दिखे, लेकिन अंदर का नजारा किसी लग्‍जरी घर से कम नहीं है।

Salman Khan Vanity Van: किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा

सलमान खान की वैनिटी वैन


इस वैनिटी वैन में ड्रेसिंग मिरर के किनारों पर स्मार्ट एलईडी लाइटिंग है। यारों के यार सलमान के बैठने और मेकअप करवाने के लिए एक बहुत ही आरामदायक दिखने वाली कुर्सी भी है।

Salman Khan Vanity Van: किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा

सलमान खान की वैनिटी वैन


सलमान खान के वैनिटी वैन में सोफे के साथ बैठने के लिए एक खास एरिया है। इसके अलावा एक बेडरूम भी है, जिसकी दीवार पर चश्मे और कटलरी के लिए अलग जगह है।

Salman Khan Vanity Van: किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा

सलमान खान की वैनिटी वैन


सलमान को पेंटिंग्‍स का शौक है। वह खुद भी बहुत अच्‍छी पेंटिंग करते हैं और इसका असर उनके वैनिटी वैन की दीवारों पर साफ दिखता है। वैन में टेलीविजन के साथ कस्टम फिट कर सलमान का एक ग्राफिक पोर्टेट लगा हुआ है।

Salman Khan Vanity Van: किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा

सलमान खान की वैनिटी वैन


वैन के जिस हिस्‍से में बिस्तर है, वहीं एक मिनी स्टोरेज सेक्शन भी है। बेडरूम के साथ वैन में एक शीशे वाला वॉशरूम है।

Salman Khan Vanity Van: किसी 2BHK लग्‍जरी अपार्टमेंट जैसा है सलमान खान का वैनिटी वैन, लाजवाब है अंदर का नजारा

सलमान खान की वैनिटी वैन


वैन में एक हिस्‍सा ऐसा भी है, जहां सलमान खान के एक्‍सरसाइज करने के लिए मिनी जिम बना हुआ है। जाहिर है, अब जब सलमान को दो-तीन दिनों के लगातार शूट के लिए बीच में घर नहीं जाना हो तो ऐसे वैन की जरूरत तो बनती है।