

जैकी श्रॉफ एक ऑरगैनिक फार्म है। जहां वह ऑरगैनिक प्लांट्स, ट्री और हर्ब उगाते हैं। अक्सर वह अपने साथ पौधे लिए भी नजर आते हैं। वह थेलेसमिया के ब्रांड अम्बेस्डर हैं। वह अपने नेक कामों के लिए भी जानेत जाते हैं। वह कभी जानवारों के लिए आर्थिक मदद करते दिखते हैं तो कभी गरीबों की।
जैकी श्रॉफ के पैरेंट्स

जैकी श्रॉफ की फैमिली की बात करें तो उनके पिता का नाम काका भाई हरीभाई श्रॉफ है तो मां रीता। दिलचस्प बात ये है कि उनके पिता गुजराती तो मां कजाकिस्तान की तुर्क थीं। माता पिता ने जैकी श्रॉफ को जयकिशन नाम दिया था जिसे डायरेक्टर सुभाष घई ने बदलकर जैकी श्रॉफ कर दिया था। वैसे एक रोचक बात ये भी है कि एक्टर के पिता ज्योतिषाचार्य थे।
जैकी श्रॉफ फैमिली

जैकी श्रॉफ की फैमिली की बात करें तो एक्टर ने आयशा संग शादी की। दोनों को पहली ही नजर में प्यार हो गया और फिर शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं कृष्णा श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ। टाइगर भी पिता की तरह एक्टर और डांसर हैं।