![एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया आशियाना, करोड़ों के महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें](https://hindi.filmipop.com/thumb/msid-97527841,imgsize-63764,width-700,height-393,resizemode-75/97527841.jpg)
ऐसे की थी करियर की शुरुआत
![एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें](https://static.langimg.com/thumb/msid-97527675,width-540,resizemode-4/97527675.jpg)
जैकी श्रॉफ एक ऐसे स्टार भी हैं जो गैर-फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। श्रॉफ का स्टारडम का सफर दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक रहा है। फिल्म निर्माता सुभाष घई की 1983 की फिल्म हीरो के साथ उन्होंने कदम रखा और फिर वह कई हिट फिल्मों में नजर आए जैसे- परिंदा, रंगीला, राम लखन, त्रिदेव आदि।
जब दिवालिया हो गए थे जैकी श्रॉफ
![एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें](https://static.langimg.com/thumb/msid-97527694,width-540,resizemode-4/97527694.jpg)
जैकी श्रॉफ 2003 में आई बूम फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म की विफलता के बाद वह दिवालिया हो गए थे। हाल ये हो गया था कि उन्हें किराए के घर में शिफ्ट करना पड़ा था। मगर फिर समय का चक्का घूमा और उन्होंने आलीशान घर खरीदा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रॉफ परिवार ने 2021 में एक नया शानदार 8-बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था।
जैकी श्रॉफ का आलीशान घर
![एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें](https://static.langimg.com/thumb/msid-97527706,width-540,resizemode-4/97527706.jpg)
एबीपी के अनुसार, मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक, खार में स्थित जैकी श्रॉफ का ये अपार्टमेंट है जिसकी कीमत लगभग 31.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस घर को मशहूर इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान के इनपुट के साथ जॉन अब्राहम की आर्किटेक्चर फर्म ने डिजाइन किया था। रूस्तमजी पैरामाउंट में स्थित इस घर में एक सफेद और सोने की थीम है।
जैकी श्रॉफ का फार्महाउस
![एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें](https://static.langimg.com/thumb/msid-97527732,width-540,resizemode-4/97527732.jpg)
चॉल से अपने सफर की शुरुआत करने वाले जैकी श्रॉफ शानदार 8-बीएचके अपार्टमेंट के मालिक होने के अलावा जैविक खेती में भी रुचि रखते हैं। इसी काम के लिए उन्होंने लोनावाला और मावल में फार्महाउस खरीदा था जहां वह ऐसी खेती बाड़ी के पैशन को पूरा करते हैं।