Filmipop

एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 1 Feb 2023, 5:42 pm
एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया आशियाना, करोड़ों के महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें
एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया आशियाना, करोड़ों के महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें
बॉलीवुड के जग्गू दादा 1 फरवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। वह एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने कई साल इस इंडस्ड्री में बिताए हैं। जैकी श्रॉफ, पिछले 40 सालों से काम कर रहे हैं। इन सालों में उन्होंने खूब नाम कमाया और अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीता है। वह अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक समय था जब वह चॉल में रहा करते थे। मगर आज वह करोड़ों की संपत्ति वाले एक्टर हैं। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी नेटवर्थ और घर की तस्वीरें आपको दिखाते हैं।

जैकी श्रॉफ अपने नेक कामों के जरिए भी जाने जाते हैं। वह Thalassemia के अंबेस्डर भी हैं। वह एचआईवी जागरूकता, अनाथ बच्चों की पढ़ाई से लेकर महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सामाजिक कार्य करते हैं।

ऐसे की थी करियर की शुरुआत
एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें

जैकी श्रॉफ एक ऐसे स्टार भी हैं जो गैर-फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। श्रॉफ का स्टारडम का सफर दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक रहा है। फिल्म निर्माता सुभाष घई की 1983 की फिल्म हीरो के साथ उन्होंने कदम रखा और फिर वह कई हिट फिल्मों में नजर आए जैसे- परिंदा, रंगीला, राम लखन, त्रिदेव आदि।

जब दिवालिया हो गए थे जैकी श्रॉफ
एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें

जैकी श्रॉफ 2003 में आई बूम फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म की विफलता के बाद वह दिवालिया हो गए थे। हाल ये हो गया था कि उन्हें किराए के घर में शिफ्ट करना पड़ा था। मगर फिर समय का चक्का घूमा और उन्होंने आलीशान घर खरीदा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रॉफ परिवार ने 2021 में एक नया शानदार 8-बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था।

जैकी श्रॉफ का आलीशान घर

एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें

एबीपी के अनुसार, मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक, खार में स्थित जैकी श्रॉफ का ये अपार्टमेंट है जिसकी कीमत लगभग 31.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस घर को मशहूर इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान के इनपुट के साथ जॉन अब्राहम की आर्किटेक्चर फर्म ने डिजाइन किया था। रूस्तमजी पैरामाउंट में स्थित इस घर में एक सफेद और सोने की थीम है।

जैकी श्रॉफ का फार्महाउस
एक कमरे की खोली से निकलकर जैकी श्रॉफ ने बसाया खूबसूरत आशियाना, महल जैसे घर को देख फटी रह जाएंगी आंखें

चॉल से अपने सफर की शुरुआत करने वाले जैकी श्रॉफ शानदार 8-बीएचके अपार्टमेंट के मालिक होने के अलावा जैविक खेती में भी रुचि रखते हैं। इसी काम के लिए उन्होंने लोनावाला और मावल में फार्महाउस खरीदा था जहां वह ऐसी खेती बाड़ी के पैशन को पूरा करते हैं।