![तीन बत्ती चॉल के इस कमरे में रहते थे जैकी श्रॉफ, फोटो: Instagram & ETimes](https://hindi.filmipop.com/thumb/msid-98434351,imgsize-52162,width-700,height-393,resizemode-75/instagram-amp-etimes-98434351.jpg)
3 बत्ती चॉल का वो कमरा, आर्थिक तंगी
तब जैकी श्रॉफ एक्टर अर्जन बाजवा को भी अपनी चॉल ले गए थे। वीडियो में वह दिखा रहे थे कि कमरे के किस हिस्से में उन्होंने किचन बना रखा था और किस हिस्से में वह मां के साथ बैठते थे। जैकी श्रॉफ के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इस वजह से वह स्कूली पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और 11वीं के बाद फुल स्टॉप लग गया। तब परिवार को सहारा देने के लिए जैकी श्रॉफ ने नौकरी तलाश करनी शुरू कर दी। चूंकि जैकी श्रॉफ इतने पढ़े-लिखे नहीं थे, इसलिए उन्हें हर तरफ से रिजेक्शन ही मिला। तब जैकी श्रॉफ एक कंपनी में ट्रैवल एजेंट की नौकरी करने लगे। लेकिन इसी नौकरी से जैकी श्रॉफ की एक्टिंग के रास्ते खुल गए।
ट्रैवल एजेंट की नौकरी, ऐसे खुली किस्मत
दरअसल इसी कंपनी में काम करने के दौरान जैकी श्रॉफ को एक एडवर्टाइजिंग एजेंट ने देखा और मॉडलिंग का ऑफर दिया। जैकी श्रॉफ मान गए और उन्होंने उस एजेंट के लिए एक फोटोशूट किया। जैकी श्रॉफ मॉडलिंग की दुनिया में छा गए और यहीं पर सुभाष घई की नजर उन पर पड़ी। सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ को फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में लॉन्च कर दिया और वह रातोंरात स्टार बन गए।
जैकी श्रॉफ की नेट वर्थ, फार्म हाउस से लेकर लग्जरी कारें
'जीक्यू' के मुताबिक, जैकी श्रॉफ की आज 212 करोड़ की नेट वर्थ है। वह 8बीएचके अपार्टमेंट के मालिक हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसकी कीमत 31.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।
देखिए जैकी श्रॉफ का फार्म हाउस:
जैकी श्रॉफ के पास दो फार्म हाउस भी है, जहां से वह अकसर ही अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। उनका एक फार्म हाउस लोनावला में है और दूसरा मावल में। जैकी श्रॉफ के पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनके कलेक्शन में 2.29 करोड़ रुपये से लेकर 4.04 करोड़ तक की कारें हैं।