Filmipop

John Abraham Bike: जॉन अब्राहम के पास एक से एक बाइक का है खजाना, जिनका एसी रूम के अंदर ऐसे रखते हैं खयाल

Edited by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 31 Jan 2023, 6:22 pm
जॉन अब्राहम और उनकी बाइक्स का खजाना
जॉन अब्राहम और उनकी बाइक्स का खजाना
जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' पिछले दिनों 25 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। फिल्म 'पठान' में ज़न अब्राहम अपने नेगेटिव रोल से भी दर्शकों के दिलों को खूब छू रहे हैं। 'धूम' एक्टर जॉन अब्राहम उन सितारों में से एक हैं जिन्हें सुपर बाइक्स का जबरदस्त शौक है। आज हम यहां जॉन और उनकी बाइक्स के शौक के बारे में जानते हैं। आइए ये भी जानते हैं कि अपनी सारी बाइक्स में से जॉन को सबसे अधिक कौन सी बाइक पसंद है।

ऑटोमोबाइल्स से John Abraham का प्यार कोई नया नहीं। अक्सर सोशल मीडिया पर जॉन और उनकी बाइक वाले प्यार की झलकियां दिख ही जाती हैं। जॉन के पास एक से बढ़कर एक बाइक हैं और इसे वह अपने ऑफिस में रखा करते हैं। यही वजह है कि जॉन ऑफिस में अपना अधिकतर समय बिताया करते हैं।


1700 सीसी की बाइक वीमैक्स

जॉन के पास Yamaha Vmax है, जो 1700 सीसी की बाइक है जिसमें वी इंजिन हैं औऱ यह बहुत ही स्पेशल बाइक है। जॉन बताते हैं कि यह बहुत ही पावरफुल मोटरसाइकल है।

1400 सीसी की Kawasaki Ninja

इसके अलावा जॉन की कारों में Kawasaki Ninja ZX-14R भी शामिल है, जो 1400 सीसी की बाइक है और बहुत ही कम्फर्टेबल बाइक है। यह गाड़ी दिखने में भले हेवी हो तो लेकिन ये डिस्बैलेंस नहीं होती है।

सीबीआर से लेकर एप्रिलिया

जॉन के पास बाइक कलेक्शन में CBR1000RR-R भी है और इसके अलावा Aprilia RSV4 RR भी है, जो अपने फायरिंग को लेकर काफी पसंद की जाती है। इन बाइक्स के अलावा Aprilia RSV4 RR भी जॉन की बाइक्स कलेक्शन में शामिल हैं।

दुकाती भी है जॉन के गैराज में

जॉन अपनी जिन बाइक को काफी स्पेशल मानते हैं उनमें से एक Ducati भी है। दुकाती में अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग है जो 9.39 लाख से लेकर 72 लाख की कीमत में भी उपलब्ध है। जॉन के पास KTM बाइक भी उनके गैराज में मौजूद है।

जितनी इस तस्वीर में ये शख्स अपनी बाइक से प्यार करता नजर आया है इतना ही जॉन अपनी बाइक्स से किया करते हैं।

सबसे पसंदीदा बाइक्स यामहा वीमैक्स

जॉन ने बताया कि उन्हें तो वैसे सारे बाइक्स पसंद हैं लेकिन कम्फर्ट की बात करें तो उन्हें सबसे अच्छी यामहा वीमैक्स लगती है। जॉन ने गौरव तनेजा से बातचीत में कहा था एक कमरे में एसी लगा हुआ है जहां बाइक्स को अंदर रखकर उसे साफ और पॉलिश करते हैं और ये काम वो खुद भी करते हैं। जॉन ने बताया कि 6-7 साल की उम्र से ही उन्हें बाइक का शौक लगा है।