![जॉन अब्राहम और उनकी बाइक्स का खजाना](https://hindi.filmipop.com/thumb/msid-97494564,imgsize-50608,width-700,height-393,resizemode-75/97494564.jpg)
1700 सीसी की बाइक वीमैक्स
जॉन के पास Yamaha Vmax है, जो 1700 सीसी की बाइक है जिसमें वी इंजिन हैं औऱ यह बहुत ही स्पेशल बाइक है। जॉन बताते हैं कि यह बहुत ही पावरफुल मोटरसाइकल है।1400 सीसी की Kawasaki Ninja
इसके अलावा जॉन की कारों में Kawasaki Ninja ZX-14R भी शामिल है, जो 1400 सीसी की बाइक है और बहुत ही कम्फर्टेबल बाइक है। यह गाड़ी दिखने में भले हेवी हो तो लेकिन ये डिस्बैलेंस नहीं होती है।सीबीआर से लेकर एप्रिलिया
जॉन के पास बाइक कलेक्शन में CBR1000RR-R भी है और इसके अलावा Aprilia RSV4 RR भी है, जो अपने फायरिंग को लेकर काफी पसंद की जाती है। इन बाइक्स के अलावा Aprilia RSV4 RR भी जॉन की बाइक्स कलेक्शन में शामिल हैं।दुकाती भी है जॉन के गैराज में
जॉन अपनी जिन बाइक को काफी स्पेशल मानते हैं उनमें से एक Ducati भी है। दुकाती में अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग है जो 9.39 लाख से लेकर 72 लाख की कीमत में भी उपलब्ध है। जॉन के पास KTM बाइक भी उनके गैराज में मौजूद है।जितनी इस तस्वीर में ये शख्स अपनी बाइक से प्यार करता नजर आया है इतना ही जॉन अपनी बाइक्स से किया करते हैं।