Filmipop

Jhanak Shukla: अब ऐसी दिखती हैं 'कल हो ना हो' की झनक शुक्ला, हॉलीवुड में भी कमा चुकी हैं नाम

Edited by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 9 Jan 2023, 8:44 pm
झनक शुक्ला अब कैसी दिखती हैं
झनक शुक्ला अब कैसी दिखती हैं
फिल्म 'कल हो ना हो' में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी क्यूट सी बच्ची झनक शुक्ला ने फिल्म में जिया कपूर का रोल निभाया था। झनक शुक्ला टेलिविजन शो 'करिश्मा का करिश्मा', 'सोन परी' जैसे शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं। झनक उन चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक रही हैं जिनकी क्यूनेट पर लोग एक ही नजर में दिल हार जाया करते थे। अब वही झनक काफी बड़ी हो चुकी हैं और उनका लुक भी काफी बदल गया है। इतना ही नहीं झनक की अब सगाई भी हो चुकी है।

पढ़ाई के लिए छोड़ दी थी एक्टिंग

झनक अपनी पढ़ाई की वजह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूर हो गईं। 15 साल की झनक ने एक्टिंग को छोड़कर पढ़ाई में मन लगाया क्योंकि उनके मांता-पिता की यह ख्वाहिश थी कि वो पहले अपनी पढ़ाई पर अच्छी तरह से ध्यान दें। झनक ने पुणे स्थित डेक्कन कॉलेज से पढ़ाई की है और आर्कियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हालिस की है। झनक अब शादी करने की तैयारियां कर रही हैं।


स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सगाई

झनक ने स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सगाई की है। स्वप्निल भी पेशे से जिम ट्रेनर हैं और बताया जाता है कि लंबे समय से दोनों एक-दूसरे के लिए कमिटेड थे। झनक ने स्वप्निल के साथ सगाई की झलकियां शेयर करते हुए कहा भी कि फाइनली हम इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर रहे हैं, रोका हो गया।


शाहरुख खान औऱ प्रीति जिंटा की फिल्म 'कल हो ना हो' में जिया

टीवी शो 'सोन परी' की बात करें तो इसमें झनक प्रिंसी के किरदार में नजर आई थीं। इस शो के दौरान झनक मात्र 4 साल के आसपास रही थीं। इसके बाद वह 'करिश्मा का करिश्मा' में नजर आईं, जो कि एक अमेरिक शो का हिन्दी रीमेक था। इस शो में झनक कोई लड़की नहीं बल्कि रोबॉट की भूमिका में थीं। इसके बाद ही उन्हें शाहरुख खान औऱ प्रीति जिंटा की फिल्म 'कल हो ना हो' में जिया के रोल के लिए चुना गया था।



हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' में भी किया काम

झनक साल 2006 में इरफान और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर फिल्म 'डेडलाइन: सिर्फ 24 घंटे' के अलावा हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' में भी दिखी थीं। इन सबके अलावा झनक मलयालम टीवी के कई शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं। झनक ने पिछले साल जुलाई 2022 में खुद की कंपनी 'रूमाल' शुरू की जो ऑर्गैनिक साबुन के अलावा फेस मास्क भी बनाती है।