फिल्म 'कल हो ना हो' में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी क्यूट सी बच्ची झनक शुक्ला ने फिल्म में जिया कपूर का रोल निभाया था। झनक शुक्ला टेलिविजन शो 'करिश्मा का करिश्मा', 'सोन परी' जैसे शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं। झनक उन चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक रही हैं जिनकी क्यूनेट पर लोग एक ही नजर में दिल हार जाया करते थे। अब वही झनक काफी बड़ी हो चुकी हैं और उनका लुक भी काफी बदल गया है। इतना ही नहीं झनक की अब सगाई भी हो चुकी है।