![कांतारा का वो आलीशान घर, असल में है एक रिसॉर्ट](https://hindi.filmipop.com/thumb/msid-96133536,imgsize-74066,width-700,height-393,resizemode-75/96133536.jpg)
![Kantara: 'कांतारा' में यह आलीशान घर तो जरूर देखा होगा, इसे किराये पर लेना चाहेंगे आप?](https://static.langimg.com/thumb/msid-96133573,width-540,resizemode-4/kantara-96133573.jpg)
कांतारा में विलेन देवेंद्र का आलीशान घर
मजेदार बात यह है कि ये कोई घर नहीं, बल्कि असल में समंदर किनारे बना एक खूबसूरत रिसॉर्ट है। 'तेलंगाना टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में जो घर दिखाया गया है, वो असल में 50 साल पुराना साईं राधा हेरिटेज है। इसके कुछ समय पहले ही रिसॉर्ट बनाया गया है।
पहले रिसॉर्ट के अंदर और बाहर की तस्वीरें-
इस रिसॉर्ट में हाथ से बनी पेंटिंग्स के साथ ही ट्रेडिशनल आर्किटेक्चर पर बने इस रिसॉर्ट में तुलु नाडु की पारंपरिक शैली दिखती है। इस रिसॉर्ट में आप भी रह सकते हैं और इसके लिए आपको एक रात के लिए महज 6,500 रुपये का किराया भरना होगा।