Filmipop

Kantara: 'कांतारा' में यह आलीशान घर तो जरूर देखा होगा, इसे किराये पर लेना चाहेंगे आप?

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 10 Dec 2022, 5:38 pm
कांतारा का वो आलीशान घर, असल में है एक रिसॉर्ट
कांतारा का वो आलीशान घर, असल में है एक रिसॉर्ट
ऋषभ शेट्टी की फिल्‍म 'कांतारा' ने दुनियाभर में हर किसी को अपना मुरीद बनाया है। वर्ल्‍डवाइड 404 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्‍म अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। दर्शकों ने 'कांतारा' को IMDb पर 9.4 तक रेटिंग दी। हालांकि, अभी इसकी रेटिंग 8.7 है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि 'केजीएफ: चैप्‍टर 2' के बाद 'कांतारा' ने कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को नई पहचान दी है। यह 2022 की एक ऐसी फिल्‍म बनी है, जिसकी तारीफ करने से सुपरस्‍टार रजनीकांत, प्रभास, धनुष, अनुष्का शेट्टी भी खुद को नहीं रोक पाए। फिल्‍म में आपने मेन विलेन देवेंद्र का आलीशान घर जरूर देखा होगा। क्‍या आपको पता है कि इस घर में आप भी रह सकते हैं, वो भी सिर्फ 6500 रुपये में।

Kantara की कहानी कंबाला चैंपियन श‍िव के इर्द-गिर्द घूमती है। श‍िव अपने गांव के लोगों की शांति, उनकी जमीन के लिए लड़ता है। इस फिल्‍म की शूटिंग कर्नाटक के गांव केराडी में हुई है। 'कांतारा' में जो घर दिखाया गया है, उसका नाम 'धनीगला माने' है। फिल्‍म में विलेन देवेंद्र के रोल में अच्युत कुमार हैं और वही इस घर में रहते हैं।

Kantara: 'कांतारा' में यह आलीशान घर तो जरूर देखा होगा, इसे किराये पर लेना चाहेंगे आप?

कांतारा में विलेन देवेंद्र का आलीशान घर


मजेदार बात यह है कि ये कोई घर नहीं, बल्‍क‍ि असल में समंदर किनारे बना एक खूबसूरत रिसॉर्ट है। 'तेलंगाना टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्‍म में जो घर दिखाया गया है, वो असल में 50 साल पुराना साईं राधा हेरिटेज है। इसके कुछ समय पहले ही रिसॉर्ट बनाया गया है।


पहले रिसॉर्ट के अंदर और बाहर की तस्‍वीरें-




इस रिसॉर्ट में हाथ से बनी पेंटिंग्‍स के साथ ही ट्रेडिशनल आर्किटेक्‍चर पर बने इस रिसॉर्ट में तुलु नाडु की पारंपरिक शैली दिखती है। इस रिसॉर्ट में आप भी रह सकते हैं और इसके लिए आपको एक रात के लिए महज 6,500 रुपये का किराया भरना होगा।