Filmipop

करण जौहर को नहीं पसंद थी रानी मुखर्जी की आवाज, 'कुछ कुछ होता है' में चाहते थे डब कराना!

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 3 Nov 2023, 4:19 pm
'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी ने टीना का रोल निभाया है
'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी ने टीना का रोल निभाया है
'कुछ कुछ होता है' फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी और आज आइकॉनिक मूवीज की लिस्ट में गिनी जाती है। इस रोमांटिक मूवी को करण जौहर ने लिखा और डायरेक्ट किया था। प्रोड्यूसर उनके पापा यश जौहर थे। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की तिकड़ी थी। सलमान खान की स्पेशल अपीयरेंस भी थी। साथ ही सना सईद का भी अहम रोल था। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा है कि करण को रानी की आवाज बिल्कुल भी पसंद नहीं थी।
चूंकि Rani Mukerji की आवाज थोड़ी-सी हस्की है। इसलिए करण जौहर चाहते थे कि फिल्म में उनकी आवाज की डबिंग हो। लेकिन बाद में जब मूवी रिलीज हुई तो रानी की यही आवाज ट्रेडमार्क बन गई। दर्शकों को उनकी आवाज बहुत पसंद है।

रानी ने निभाया था टीना का रोल

करण जौहर को नहीं पसंद थी रानी मुखर्जी की आवाज, 'कुछ कुछ होता है' में चाहते थे डब कराना!

रानी मुखर्जी


ये भी कहा जाता है कि करण जौहर कभी नहीं चाहते थे कि रानी मुखर्जी फिल्म में टीना का रोल निभाए। बल्कि रानी ने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो वो करण से पास गईं और कहा, 'सिर्फ मैं ही इस फिल्म को कर सकती हूं।'

11 दिन शूटिंग, ट्विंकल ने छोड़ दी फिल्म

रानी मुखर्जी वाले रोल ट्विंकल खन्ना के लिए लिखा गया था। उन्होंने 11 दिनों तक शूटिंग भी की थी और फिर फिल्म छोड़ दी थी। उनके बाद रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय बच्चन, तब्बू, उर्मिला मातोंडकर और करिश्मा कपूर को भी ये रोल ऑफर हुआ था।