
करण जौहर ने किया था खुलासा

करण जौहर ने अपनी किताब 'एन अनसूटेबल बॉय' के आखिरी चरण में बॉलीवुड, बिजनेस और सुपरस्टार्स के बारे में लिखा है। वह बताते हैं कि तीनों खान ने एक बड़ी जर्नी देखी है। उनके जोश और उसूलों की वजह से वह आज भी कई दशक बाद राज कर रहे हैं और नए एक्टर्स के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
इस वजह से नहीं मानते सुपरस्टार

करण जौहर का मानना है कि आजकल के एक्टर्स अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात नहीं करते हैं। फैंस नहीं जानते हैं आखिर वह निजी लाइफ में कैसे हैं। ऐसे में फैंस कैसे उनसे जुड़े रह सकते हैं। करण जौहर लिखते हैं, 'रणवीर सिंह को आप सिर्फ ऊर्जावान के रूप में जानते हैं तो वहीं वरुण धवन को सिर्फ कॉमेडी के रूप में। लेकिन वह असल जिंदगी में बिल्कुल अलग हैं।'
खान के बारे में कही ये बात

वह आगे अपनी बात को कंटीन्यू करते हुए कहते हैं, अगर ये स्टार्स अपने असली अस्तित्व के बारे में बताएंगे ही नहीं तो कैसे फैंस से जुड़ पाएंगे। उस जमाने में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान सलमान खान खुलकर बात करते थे लेकिन आजवाले स्टार्स नहीं करते हैं।
करण जौहर की आजकल के स्टार्स को सलाह

करण जौहर आज की पीढ़ी को सलाह देते हैं कि फैंस के साथ स्टार्स को कनेक्ट होना होगा तभी वह आगे तक उनके साथ जुड़े रह सकते हैं। वह बताते हैं कि फैंस तभी तो आपसे गुस्सा, इमोशनल और खुश फील कर पाएंगे।