Filmipop

'अमीषा पटेल के डार्क सर्कल और पिंपल तक दिख रहे थे', 'कहो न प्यार है' रिजेक्ट करने पर बोलीं करीना कपूर

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 21 May 2023, 5:34 pm

राकेश रोशन की फिल्म कहो न प्यार है काफी हिट साबित हुई। इसी फिल्म से ऋतिक रोशन ने डेब्यू किया था। मगर क्या आप जानते हैं अमीषा पटेल से पहले इस फिल्म के लिए करीना कपूर को अप्रोच किया गया था। उन्होंने उस फिल्म को ठुकरा दिया था। जानिए आखिर क्यों करीना ने उस फिल्म को रिजेक्ट किया था।

 
'अमीषा पटेल के डार्क सर्कल और पिंपल तक दिख रहे थे', 'कहो न प्यार है' रिजेक्ट करने पर बोलीं करीना कपूर
'अमीषा पटेल के डार्क सर्कल और पिंपल तक दिख रहे थे', 'कहो न प्यार है' रिजेक्ट करने पर बोलीं करीना कपूर
करीना कपूर अक्सर अपने बोल्ड बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। करण जौहर तक ने उनका ये कॉन्फिडेंस देखकर ही उन्हें पू का किरदार सौंपा था। करीना कपूर का कॉन्फिडेंस ही था कि उन्होंने राकेश रोशन की फिल्म कहो न प्यार है को रिजेक्ट कर दिया था। जी हां, ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म में उन्हें अप्रोच किया गया था, लेकिन करीना ने इसे ठुकरा दिया था। सालों बाद खुद बेबो ने इसकी वजह भी बताई थी।
करीना कपूर ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की फिल्म कहो न प्यार को रिजेक्ट कर दिया था। वह आज भी इस बात पर अडिग हैं कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है कि उन्होंने उस हिट फिल्म को आखिर क्यों ठुकराया। करीना कपूर ने विस्तार से इसके पीछे का कारण भी बताया था.

एक्ट्रेस को मिला था कम महत्व!

'अमीषा पटेल के डार्क सर्कल और पिंपल तक दिख रहे थे', 'कहो न प्यार है' रिजेक्ट करने पर बोलीं करीना कपूर

करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने कहो न प्यार को रिजेक्ट कर दिया था। इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए बहुत ही बोल्ड अंदाज में करीना ने कहा था कि वह फिल्म सिर्फ और सिर्फ ऋतिक रोशन के लिए बनाई जा रही ती। एक पिता अपने बेटे पर जी जान लगाकर काम कर रहे थे लेकिन उस फिल्म में को-एक्ट्रेस का ज्यादा महत्व नहीं था और ये बात उन्हें पसंद भी नहीं आई थी।

कहो न प्यार है फिल्म को छोड़ने की वजह

'अमीषा पटेल के डार्क सर्कल और पिंपल तक दिख रहे थे', 'कहो न प्यार है' रिजेक्ट करने पर बोलीं करीना कपूर

करीना कपूर ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म को ठुकराने के बाद कोई पछतावा न तो था और ही अब है। क्योंकि उस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ न्याय नहीं हुआ था। जिस तरह राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन के हर सीन को वाइड तरह से शूट किया था वैसा अमीषा पटेल के साथ नहीं हुआ था।

अमीषा पटेल के दिखे थे डार्क सर्कल

'अमीषा पटेल के डार्क सर्कल और पिंपल तक दिख रहे थे', 'कहो न प्यार है' रिजेक्ट करने पर बोलीं करीना कपूर

करीना कपूर ने राकेश रोशन पर बात करते हुए कहा था कि ऋतिक रोशन के पिता ने बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए खूब मेहनत की थी। वह एक एक शॉट पर पांच पांच घंटे दे रहे थे लेकिन अमीषा के शॉट के लिए पांच मिनट भी नहीं दिए गए थे। एक सीन तो ऐसा भी है जहां अमीषा का डार्क सर्कल और पिंपल तक दिखते हैं।

बेबो ने तो ये भी स्वीकार किया...

'अमीषा पटेल के डार्क सर्कल और पिंपल तक दिख रहे थे', 'कहो न प्यार है' रिजेक्ट करने पर बोलीं करीना कपूर

बेबो ने इस बात को भी एडमिट किया कि अगर वह उस फिल्म में होतीं तो बेहतर एक्ट्रेस को बराबरी दिलवा पाती। उन्होंने कहा कि एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को अटेंशन मिलनी चाहिए थी। हालांकि ऋतिक रोशन के साथ आगे चलकर उन्होंने दो फिल्मों में काम किया, वह उनकी अच्छी दोस्त हैं।