Filmipop

छोटी उम्र से करीना कपूर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, मां का नाइट सूट पहन कर श्रीदेवी के गाने पर करती थीं डांस

Curated by पूजा सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 21 Sep 2023, 4:12 pm
बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं करीना कपूर
बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं करीना कपूर
करीना कपूर आज 21 सितम्बर को अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं। राज कपूर की पोती करीना ने छोटी उम्र से ही ये तय कर लिया था कि उन्हें एक्ट्रेस ही बनना है। घर में शुरू से ही फिल्मों का माहौल था और इसी माहौल में वो पली-बढ़ीं। कहते हैं कि बचपन से ही घर में मां की नाइट सूट पहनकर करीना श्रीदेवी के गाने पर डांस किया करती थीं।

इनके बचपन के किस्सों में से ये एक किस्सा भी मशहूर है। कहते हैं कि करीना तब केवल 7 साल की थीं। उन दिनों अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' आई थी। करीना पर इस फिल्म के गाने 'काटे नहीं कटते दिन ये रात' का ऐसा नशा चढ़ा था कि मां की साड़ी पहनकर इस गाने पर करिश्मा के साथ मिलकर डांस किया करती थीं।

करिश्मा कपूर के साथ पहुंच जाती थीं सेट पर

वहीं कहते हैं कि घर में जब किसी का भी फोन आता तो करीना को पता था कि फोन उन्हें ही उठाना है। वह फोन उठाती और कहतीं- मैं करिश्मा की बहन हूं। वह हमेशा कहतीं कि मुझे भी फिल्म करनी है। एक बार करिशमा कपूर के साथ उनकी फिल्म 'प्रेम कैदी' के सेट पर गईं और गौर से करिश्मा को देख रही थीं। इसके बाद से वह हमेशा उनकी फिल्मों के सेट पर जाने लगीं।

करिश्मा की साड़ी पहनने और उनकी विग लगाने की जिद

एक बार करिश्मा अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने नीली साड़ी पहनी थी और विग लगाया था। जैसे ही करिश्मा का शॉट खत्म हुआ करीना झट से हेयर ड्रेसर के बाद उसी तरह से उन्हें तैयार करने की जिद की। उन्होंने विग भी लगाया और साड़ी भी पहनी। इसके बाद करीना पर मां बबीता की नजर पड़ी और उन्होंने उनके फोटोज क्लिक करवाए।, जिसे उन्होंने आज भी संभाल रखा है।