Filmipop

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं मधुबाला, इसी कारण 36 साल की उम्र में चली गई थी जान, मिली थी दर्दनाक मौत

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 14 Aug 2023, 6:48 pm
मधुबाला ने 36 की उम्र में दुनिया को कहा था अलविदा
मधुबाला ने 36 की उम्र में दुनिया को कहा था अलविदा
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मधुबाला का जन्म मुमताज जहां बेगम देहलवी के रूप में 14 फरवरी 1933 को हुआ था। वो अताउल्लाह खान और आयशा बेगम की ग्यारह संतानों में से पांचवीं थीं। मधुबाला के कम से कम चार भाई-बहनों की मौत बचपन में ही हो गई थी। उनकी बहनें जो बड़ी होने तक जीवित रहीं, वे थीं कनीज फातिमा (जन्म 1925), अल्ताफ (जन्म 1930), चंचल (जन्म 1934) और जाहिदा (जन्म 1949)।

मधुबाला के पिता तंबाकू कंपनी में एक कर्मचारी थे। फैमिली मेंबर्स को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि मधुबाला को वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट नाम की बीमारी थी, जोकि दिल की एक ऐसी बीमारी है, जिसका उस समय कोई इलाज नहीं था।

ऐसा बीता था मधुबाला का बचपन

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं मधुबाला, इसी कारण 36 साल की उम्र में चली गई थी जान, मिली थी दर्दनाक मौत

मधुबाला


मधुबाला ने अपना ज्यादातर समय दिल्ली में गुजारा था और बिना किसी हेल्थ प्रॉब्लम के बड़ी हुईं। उनके पिता के रूढ़िवादी विचारों के कारण ना तो मधुबाला और ना ही जाहिदा को छोड़कर उनकी कोई भी बहन स्कूल गई। मधुबाला ने अपने पिता मार्गदर्शन में उर्दू, हिंदी के साथ अपनी मूल भाषा पश्तो भी सीखी। उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था। वो अपनी मां के सामने फेवरेट सीन को प्रेजेंट करती थीं और डांस करके और फिल्मी किरदारों की नकल करके खुद को एंटरटेन करती थीं। वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता ने साफ मना कर दिया था।

पिता का बदला फैसला, मां तो था डर

मधुबाला के पिता का फैसला साल 1940 में बदला, जब उन्हें सीनियर ऑफिसर से बुरा बर्ताव करने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। मधुबाला की मां को डर था कि अगर उन्होंने अपनी जवान बेटी को इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत दी तो उन्हें बायकॉट का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मधुबाला के पिता जिद पर अड़े रहे।

7 साल की उम्र में किया काम

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं मधुबाला, इसी कारण 36 साल की उम्र में चली गई थी जान, मिली थी दर्दनाक मौत

मधुबाला


जल्द ही मधुबाला को खुर्शीद अनवर के कंपोजिशन गाने के लिए ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन पर नौकरी दी गई। उस वक्त उनकी उम्र महज 7 साल थी। वो महीनों तक काम करती रहीं। वहीं पर उनका परिचय चुन्नीलाल से हुआ, जो स्टूडियो बॉम्बे टॉकीज के जनरल मैनेजर थे। उन्हें मधुबाला पसंद आ गईं और उन्होंने उनके पिता को नौकरी के बेहतर अवसर के लिए मुंबई जाने का सुझाव दिया। फिर परिवार मुंबई चला गया, वहां पर फिल्मों में काम मिला और फिर वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गईं।

बीमारी ने ले ली मधुबाला की जान

अपने 30 के दशक की शुरुआत से वो वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट के कारण बार-बार सांस फूलने और हेमोप्टाइसिस से पीड़ित थीं, जिसके कारण 1969 में उनकी महज 36 साल की उम्र में मौत हो गई। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस बीमारी के कारण उनका वजन बहुत कम हो गया था। वो हड्डी के ढांचे की तरह दिखने लगी थी। उनकी मौत बहुत दर्दनाक हुई थी।