महेश भट्ट आज एक नामी फिल्ममेकर हैं, और परिवार के साथ अच्छी जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन बचपन में उन्होंने बहुत दुख झेला था। लोग उन्हें नाजायज औलाद कहकर चिढ़ाते थे। पिता नानाभाई भट्ट न तो कभी साथ रहे और ना ही उनकी मां को पत्नी का दर्जा दिया। यह सब महेश भट्ट ने तब बताया था, जब वह अरबाज खान के शो 'द अन्विंसिबल्स विद अरबाज खान' में आए थे।