Filmipop

जब महेश भट्ट की मां को दफनाने के लिए पिता ने कब्रिस्तान जाने से किया था इनकार, कहा था- मुझे माफ कर दे बेटा

Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 16 Mar 2023, 7:52 pm
महेश भट्ट मां को याद कर हुए इमोशनल
महेश भट्ट मां को याद कर हुए इमोशनल

महेश भट्ट बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में से एक रहे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। बचपन के वो दिन जब बच्चों को मां-बाप का प्यार मिलता है और वे हर चिंता और फिक्र भुलाकर अपनी जिंदगी को इंजॉय किया करते हैं, वहीं महेश भट्ट के लिए बचपन एक कड़वा अनुभव रहा है। वो कड़वी यादें जिसे वो जब भी याद करते हैं तो बस मायूसी ही हाथ लगती है। महेश भट्ट सिंगल मदर के हाथ में पले-बढ़े और पिता के प्यार से हमेशा महरूम रहे। महेश भट्ट ने अपनी लाइफ का ऐसा ही किस्सा अरबाज खान के शो पर सुनाया और बताया कि पिता की कही कौन सी बात सुनकर वो अंदर से चकनाचूर हो गए थे।

पिताजी घर आते तो कभी जूते नहीं उतारते

अरबाज खान के शो में Mahesh Bhatt ने बताया था कि मां जीते जी जो पहचान पिता से चाहती थीं वो उन्हें नहीं मिला। वे मां के साथ एक अलग घर में रहा करते थे, जहां पिता कभी-कभार मिलने आया करते थे। उन्होंने कहा था- पिताजी जब भी घर आते तो कभी अपने जूते नहीं उतारा करते थे और इसलिए महेश को ऐसा लगता कि कोई बाहर वाला उनके घर आया है।

मां की मौत के बाद पिता ने उनकी मांग सिंदूर से भरी

पिता नानाभाई भट्ट ने Mahesh Bhatt की मां शीरीन मोहम्मद अली से प्यार तो किया लेकिन कभी इस रिश्ते को समाज के सामने स्वीकार नहीं कर पाए। पिता को लेकर लंबे समय तक महेश भट्ट के मन में रोष रहा। महेश भट्ट उस वक्त अंदर ही अंदर टूटकर बिखर गए थे जब मां की मौत के बाद पिता ने उनकी मांग सिंदूर से भरी थी। उन्हें दर्द इस बात का हुआ कि जो मां जिंदा रहते चाहती थीं वो अब हो रहा है।

पिताजी ने महेश भट्ट से कहा था- मेरा धर्म ये इजाजत नहीं देता

महेश भट्ट ने अरबाज के शो में बताया था कि मां ने गुजरने से पहले उन्होंने ये ख्वाहिश जताई थी कि उन्हें उनके तौर तरीके से दफनाया जाए। जब आखिरी वक्त में पिता मिलने आए तो महेश भट्ट ने मां की इच्छा उनसे भी बताई। महेश भट्ट ने बताया कि जब मैंने अपने पिता को ये बताया तो उनका चेहरा बिल्कुल सफेद पड़ गया था। पिता ने जवाब में कहा- मुझे माफ कर दो बेटा क्योंकि मेरा धर्म ये इजाजत नहीं देता कि मैं वहां जाऊं। महेश ने बताया कि पिता की ये बात सुनकर वह अंदर से बुरी तरह टूट गए थे।