
महेश भट्ट बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में से एक रहे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। बचपन के वो दिन जब बच्चों को मां-बाप का प्यार मिलता है और वे हर चिंता और फिक्र भुलाकर अपनी जिंदगी को इंजॉय किया करते हैं, वहीं महेश भट्ट के लिए बचपन एक कड़वा अनुभव रहा है। वो कड़वी यादें जिसे वो जब भी याद करते हैं तो बस मायूसी ही हाथ लगती है। महेश भट्ट सिंगल मदर के हाथ में पले-बढ़े और पिता के प्यार से हमेशा महरूम रहे। महेश भट्ट ने अपनी लाइफ का ऐसा ही किस्सा अरबाज खान के शो पर सुनाया और बताया कि पिता की कही कौन सी बात सुनकर वो अंदर से चकनाचूर हो गए थे।