Filmipop

'परदेस' के लिए माधुरी दीक्षित थी पहली पसंद, सुभाष घई ने रितु को ऐसे महिमा चौधरी बनाकर किया लॉन्च

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 13 Sep 2023, 4:00 pm

महिमा चौधरी 'परदेस' के लिए पहली पसंद नहीं थीं। सुभाष घई पहले माधुरी दीक्षित को गंगा बनाना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी। बाद में उन्होंने नए चेहरे की तलाश की, जो महिमा चौधरी पर जाकर पूरी हुई। सुभाष घई ने उनका नाम भी बदल डाला था।

 
'परदेस' के लिए माधुरी दीक्षित थी पहली पसंद, सुभाष घई ने रितु को ऐसे महिमा चौधरी बनाकर किया लॉन्च
'परदेस' के लिए माधुरी दीक्षित थी पहली पसंद, सुभाष घई ने रितु को ऐसे महिमा चौधरी बनाकर किया लॉन्च
महिमा चौधरी ने जब 1997 में फिल्म 'परदेस' से एक्टिंग डेब्यू किया था, तो हर तरफ तहलका मच गया। फिल्मी गलियारों में महिमा चौधरी की ही चर्चा होने लगी थी। सुपरहिट डेब्यू के बाद महिमा चौधरी के ढेरों ऑफर आने लगे। महिमा चौधरी ने खूह फिल्में भी कीं। पर क्या आप जानते हैं कि महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी है? उन्होंने अपना नाम क्यों और किसके कहने पर बदला था? क्या यह मालूम है कि 'परदेस' में गंगा के रोल के लिए महिमा चौधरी नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित पहली पसंद थीं?
Mahima Chaudhry का 13 सितंबर को 50वां बर्थडे है। महिमा चौधरी का जन्म पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हुआ था। वहीं से उन्होंने स्कूली पढ़ाऊ पूरी की और फिर मॉडलिंग करने लगीं। फिल्मों में सुभाष घई ने महिमा चौधरी को लॉन्च किया था। लेकिन लॉन्च से पहले उन्होंने एक्ट्रेस का नाम बदलवा दिया।
'परदेस' के लिए माधुरी दीक्षित थी पहली पसंद, सुभाष घई ने रितु को ऐसे महिमा चौधरी बनाकर किया लॉन्च

फोटो: TOI


इसलिए रितु चौधरी बनीं महिमा चौधरी

दरअसल Subhash Ghai ने बॉलीवुड में कई हीरोइनों को लॉन्च किया था, जिनमें माधुरी दीक्षित से लेकर मनीषा कोइराला और मिष्टी चक्रवर्ती का नाम शामिल है। सुभाष घई द्वारा लॉन्च किए गए ज्यादातर चेहरे फिल्म इंडस्ट्री में स्टार बनने में कामयाब रहे। इसी वजह से वह लेटर M को अपने लिए लकी मानने लगे थे। यही वजह रही कि उन्होंने महिमा चौधरी को नाम बदलने की सलाह दी।
'परदेस' के लिए माधुरी दीक्षित थी पहली पसंद, सुभाष घई ने रितु को ऐसे महिमा चौधरी बनाकर किया लॉन्च

फोटो: YouTube

हिट डेब्यू के बाद महिमा चौधरी की फिल्में

सुभाष घई के कहने पर ही रितु चौधरी का नाम बदलकर महिमा चौधरी कर दिया गया। तब सुभाष घई ने उन्हें 'परदेस' में गंगा के रोल से लॉन्च किया। फिल्म सुपरहिट रही, और इसने महिमा चौधरी को रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद महिमा चौधरी ने 'कुरुक्षेत्र', 'लज्जा', 'दिल है तुम्हारा', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'दाग: द फायर', 'धड़कन', और 'दिल है तुम्हारा' जैसी हिट फिल्में दीं।

'परदेस' के लिए माधुरी दीक्षित थी पहली पसंद, सुभाष घई ने रितु को ऐसे महिमा चौधरी बनाकर किया लॉन्च

फोटो: TOI


'माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई थी 'परदेस

सुभाष घई ने 2022 में 'बॉम्बे टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 'परदेस' के लिए पहले माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया था। लेकिन जैसा चाहा था, वैसी बात नहीं बनी। इसलिए मन बदल दिया। सुभाष घई ने बताया था कि डिस्ट्रीब्यूटर्स चाहते थे कि 'परदेस' में नामी चेहरे हों। लेकिन सुभाष घई चाहते थे कि कोई नया चेहरा हो। हालांकि वह शाहरुख खान को ध्यान में रखकर 'परदेस' की स्क्रिप्ट लिख चुके थे। बस शाहरुख के ऑपोजिट उन्हें नई हीरोइन चाहिए थी। वह कमी महिमा चौधरी के रूप में पूरी हुई।