

फोटो: TOI
इसलिए रितु चौधरी बनीं महिमा चौधरी
दरअसल Subhash Ghai ने बॉलीवुड में कई हीरोइनों को लॉन्च किया था, जिनमें माधुरी दीक्षित से लेकर मनीषा कोइराला और मिष्टी चक्रवर्ती का नाम शामिल है। सुभाष घई द्वारा लॉन्च किए गए ज्यादातर चेहरे फिल्म इंडस्ट्री में स्टार बनने में कामयाब रहे। इसी वजह से वह लेटर M को अपने लिए लकी मानने लगे थे। यही वजह रही कि उन्होंने महिमा चौधरी को नाम बदलने की सलाह दी।
फोटो: YouTube
हिट डेब्यू के बाद महिमा चौधरी की फिल्में
सुभाष घई के कहने पर ही रितु चौधरी का नाम बदलकर महिमा चौधरी कर दिया गया। तब सुभाष घई ने उन्हें 'परदेस' में गंगा के रोल से लॉन्च किया। फिल्म सुपरहिट रही, और इसने महिमा चौधरी को रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद महिमा चौधरी ने 'कुरुक्षेत्र', 'लज्जा', 'दिल है तुम्हारा', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'दाग: द फायर', 'धड़कन', और 'दिल है तुम्हारा' जैसी हिट फिल्में दीं।
फोटो: TOI