Filmipop

जिस झरने के नीचे 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी नहाती दिखी थीं, उत्तराखंड के इस वॉटरफॉल का नाम जानते हैं?

Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 17 Nov 2023, 9:31 pm
मंदाकिनी के नाम पर वॉटरफॉल
मंदाकिनी के नाम पर वॉटरफॉल
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ने साल 1985 में 'राम तेरी गंगा मैली' से फिल्मों में डेब्यू किया और इस फिल्म से वह रातों-रात पॉप्युलर हो गईं। दरअसल इस फिल्म में मंदाकिनी ने कुछ ऐसे सेंशुअस सीन दिए थे जिसे लेकर खूब हंगामा मचा था। इन सीन में मंदाकिनी सफेद रंग की झीनी सी साड़ी में झरने के नीचे नजर आई थीं जिसे लेकर खूब चर्चा रही। हैरान करने वाली बात ये है कि मंदाकिनी के नाम पर उस झरने का नाम भी रख दिया गया जिसके नीचे वह इस फिल्म में नहाती दिखी थीं।
मंदाकिनी के उस सीन ने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया था और इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस बन चुकी थीं। मंदाकिनी कहती हैं कि इस फिल्म के रिलीज होने तक उनको भी नहीं पता था कि अगले दिन क्या से क्या होनेवाला है। उन्होंने कहा, 'तब मैं भी मुंबई में नई थी, मैं इंडस्ट्री में नई आई थी, इस बारे में कुछ पता नहीं था कि कितने चेंजेज आते हैं।'

मंदाकिनी की मां कशीमीरी मुस्लिम और पिता ब्रिटिश थे

मंदाकिनी का जन्म मेरठ में जरूर हुआ लेकिन पापा ब्रिटिश थे और मां कश्मीरी मुस्लिम। मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोसेफ था। एक्ट्रेस ये बात स्वीकार करती हैं कि आज भी वो जो कुछ हैं और जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ अपनी उस एक फिल्म की ही बदौलत हैं।

राज कपूर ने इसे सेंसर बोर्ड से कैसे पास कराया, ये बड़ा राज

उन दिनों इस तरह की फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करना अपने आपमें बड़ी बात थी। आज भी ये एक बड़ा राज है कि राज कपूर ने फिल्म के इस सीन को सेंसर बोर्ड से कैसे पास कराया और इस बात की जानकारी किसी को नहीं।


मंदाकिनी को फिल्म को लेकर कोई पछतावा नहीं

इस फिल्म के गाने में एक खास झरने के नीचे मंदाकिनी नहाती नजर आई थीं। मंदाकिनी कहती हैं कि उन्हें अपनी इस फिल्म और सीन के लिए कभी कोई पछतावा नहीं रहा। कहते हैं कि जिस झरने के नीचे मंदाकिनी ने इस फिल्म के उस सीन की शूटिंग की उस झरने का नाम एक्ट्रेस के नाम पर मंदाकिनी वॉटरफॉल रखा गया, जो उत्तराखंड में मौजूद है।