मंदाकिनी ने साल 1985 में 'राम तेरी गंगा मैली' से बॉलीवुड में एंट्री मारी और इसी फिल्म से उन्होंने तहलका मचा दिया। फिल्म में एक्ट्रेस ने कुछ बोल्ड सीन दिए, जिसे आज भी याद किया जाता हैष। मजेदार ये है कि जिस झरने के नीचे मंदाकिनी नहाती दिखी थीं, उस झरने का नाम भी एक्ट्रेस के नाम पर रख दिया गया।