
नेशनल और केरल स्टेट अवॉर्ड
मंजू को फिल्म Ee Puzhayum Kadannu के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा वह एक बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।
14 साल बाद किया कमबैक
साल 1998 में मंजू ने एक्टर दिलीप से शादी की और एक्टिंग से किनारा कर लिया। 2014 में उन्होंने 'हाउ ओल्ड आर यू' फिल्म से कमबैक किया, जो कमाई के मामले में सुपरहिट रही।
साल 2014 में तलाक का फैसला
साल 2014 में ही फैंस को उस समय गहरा झटका लगा, जब मंजू ने दिलीप से तलाक के लिए अर्जी लगाई। 2015 में दोनों का तलाक हुआ।
केरल में हुआ है जन्म
मंजू वारियर का जन्म केरल में 10 सितंबर 1978 को हुआ है। उनके पिता अकाउंटेंट हैं, जबकि मां गृहिणी। मंजू एक्टर होने के अलावा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। उन्होंने शास्त्रीय नृत्य की बकायदा ट्रेनिंग ली है।
सिंगर भी हैं मंजू वारियर
स्कूल के दिनों से ही उनका नृत्य से लगाव रहा है। एक्टिंग और डांसिंग के अलावा मंजू वारियर सिंगिंग का भी शौक रखती हैं।
साल 2022 में बैक टू बैक पांच फिल्में
साल 2022 में मंजू की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें 'ललितम सुंदरम' जहां ओटीटी पर रिलीज हुई है, वहीं 'मेरी अवस सुनो' और 'जैक एन जिल' थिएटर्स में रिलीज हुई हैं। आगे इसी साल उनकी 'वेल्लारी पट्टनम' और 'आइशा' भी रिलीज होने वाली है।
2023 में भी रिलीज होंगी चार फिल्में
44 साल की मंजू की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2023 में भी उनकी झोली पूरी भरी हुई है। अगले साल भी उनकी चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
मजदूरों के कल्याण के लिए काम करती हैं मंजू
मंजू वारियर 'वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव' की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। यह संस्था मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिला मजदूरों के कल्याण के लिए काम करती है। हालांकि वह अब इसकी सक्रिय सदस्य नहीं हैं। वह केरल की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी इंटरनैशनल फैन फॉलोइंग है। उनके अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों को 'फैंस एंड वेलफेयर एसोसिएशन इंटरनेशनल' के नाम से जाना जाता है।