Filmipop

जब मीनाक्षी शेषाद्रि को याद आया सनी देओल संग अपना किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची

Written by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 24 May 2023, 11:45 pm
जब मीनाक्षी शेषाद्रि को याद आया सनी देओल संग अपना किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची (फोटो: ETimes)
जब मीनाक्षी शेषाद्रि को याद आया सनी देओल संग अपना किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची (फोटो: ETimes)
मीनाक्षी शेषाद्रि ने 80 के दशक में जब बॉलीवुड में कदम रखे तो उन्होंने तहलका मचा दिया था। मीनाक्षी ने माधुरी दीक्षित, अमृता सिंह, जया प्रदा, पूनम ढिल्लों और श्रीदेवी जैसी स्टार्स को टक्कर देनी शुरू कर दी थी। करियर के पीक पर रिटायर होने से पहले मीनाक्षी ने लगभग तमाम सितारों के साथ काम किया। उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। फिल्मों में मीनाक्षी शेषाद्रि की जोड़ी राजेश खन्ना से लेकर जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और सनी देओल के साथ देखी गई। फिल्म 'डकैत' में तो मीनाक्षी शेषाद्रि का सनी देओल के साथ एक किसिंग सीन भी था।

Meenakshi Seshadri ने एक इंटरव्यू में इस किसिंग सीन के बारे में बात की थी। साथ ही बताया था कि सेंसर बोर्ड ने Sunny Deol और उनके किसिंग सीन को फिल्म से काट दिया था। बता दें कि 'डकैत' 1987 में रिलीज हुई थी और इसे राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि और सनी देओल के अलावा रजा मुराद, राखी, सुरेश ओबेरॉय और परेश रावल जैसे एक्टर्स नजर आए थे। फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी थीं।

जब मीनाक्षी शेषाद्रि को याद आया सनी देओल संग अपना किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची

डकैत में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि, फोटो: Facebook

सनी देओल ने दूर की थी हिचक, सेंसर बोर्ड की आपत्ति

मीनाक्षी शेषाद्रि ने 'ईटाइम्स' से बातचीत में बताया था कि 'डकैत' में उनका सनी देओल के साथ किसिंग सीन था, जोकि एक गाने से पहले होता है। मीनाक्षी इस सीन को लेकर हिचक रही थीं। लेकिन सनी देओल ने उनकी मदद की और एक्ट्रेस को सहज महसूस करवाया। पर इस किसिंग सीन पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति हो गई और कैंची चलवा दी।

जब मीनाक्षी शेषाद्रि को याद आया सनी देओल संग अपना किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची

घातक में सनी देओल और मीनाक्षी, फोटो: Twitter


'पेंटर बाबू' से डेब्यू, पीक पर रिटायरमेंट

मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1983 में 'पेंटर बाबू' से फिल्मी दुनिया में कदम रखे थे। इसके बाद वह 'शहंशाह', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'सत्यमेव जयते', 'मेरी जंग', 'इंतकाम' और 'आग से खेलेंगे', और 'घर हो तो ऐसा' जैसी फिल्मों में नजर आईं। बाद में करियर के पीक पर मीनक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। मीनाक्षी ने 1981 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। उन्होंने एक्टिंग से रिटायर होने के बाद इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से 1995 में शादी कर ली और विदेश जाकर बस गईं। मीनाक्षी शेषाद्रि अब अपना डांस स्टूडियो चलाती हैं।