

डकैत में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि, फोटो: Facebook
सनी देओल ने दूर की थी हिचक, सेंसर बोर्ड की आपत्ति
मीनाक्षी शेषाद्रि ने 'ईटाइम्स' से बातचीत में बताया था कि 'डकैत' में उनका सनी देओल के साथ किसिंग सीन था, जोकि एक गाने से पहले होता है। मीनाक्षी इस सीन को लेकर हिचक रही थीं। लेकिन सनी देओल ने उनकी मदद की और एक्ट्रेस को सहज महसूस करवाया। पर इस किसिंग सीन पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति हो गई और कैंची चलवा दी।
घातक में सनी देओल और मीनाक्षी, फोटो: Twitter