Filmipop

सनी देओल संग मीनाक्षी शेषाद्रि के इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची, एक्ट्रेस ने बताया था किस्सा

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 8 Nov 2023, 5:22 pm
सनी देओल संग मीनाक्षी शेषाद्रि के इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची, एक्ट्रेस ने बताया था किस्सा
सनी देओल संग मीनाक्षी शेषाद्रि के इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची, एक्ट्रेस ने बताया था किस्सा
अपने करियर में मीनाक्षी शेषाद्रि ने ऋषि कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन, सुरेश ओबेरॉय, परेश रावल और सनी देओल समेत कई स्टार्स के साथ काम किया। फिल्मों में भले ही वह इंटीमेट सीन से दूर रहीं, लेकिन किसिंग सीन जरूर किए। फिल्म 'डकैत' में मीनाक्षी शेषाद्रि का सनी देओल के साथ किसिंग सीन था, जिसके बाद में हटा दिया गया था। एक्ट्रेस ने एक बार इस किसिंग सीन के एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी।
Meenakshi Seshadri ने 2022 में ईटाइम्स से बातचीत में बताया था कि 'डकैत' में उनका सनी देओल के साथ किसिंग सीन था, जिसे एक्टर ने प्रोफेशनल तरीके से किया। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हटा दिया था। 'डकैत'1987 में रिलीज हुई थी। इसमें राखी, रजा मुराद, सुरेश ओबेरॉय, परेश रावल और उर्मिला मातोंडकर जैसे स्टार्स थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की थी, जो जमीनदारों से तंग आकर डकैत बन जाता है।
सनी देओल संग मीनाक्षी शेषाद्रि के इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची, एक्ट्रेस ने बताया था किस्सा

डकैत फिल्म के सीन में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि, फोटो: YouTube


सनी देओल संग किसिंग सीन, ऐसा था एक्सपीरियंस

मीनाक्षी ने बताया था कि फिल्म में उनका सनी देओल के साथ किसिंग सीन एक गाने से पहले आता है। एक्ट्रेस के मुताबिक, सनी देओल ने इस सीन को एकदम प्रोफेशनल तरीके से किया, और उन्हें कंफर्टेबल महसूस करवाया था। मीनाक्षी को इस किसिंग सीन के दौरान जरा भी हिचक महसूस नहीं हुई थी। लेकिन इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जता दी और फिल्म से हटवा दिया। 'डकैत' में मीनाक्षी और सनी देओल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। बाद में उन्होंने फिल्म 'दामिनी' में भी साथ काम किया था।

सनी देओल संग मीनाक्षी शेषाद्रि के इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने चलवा दी थी कैंची, एक्ट्रेस ने बताया था किस्सा

डकैत फिल्म में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि,फोटो: Twitter@BombayBasanti


मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम और स्टारडम

मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम शशिकला शेषाद्रि था, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। उन्होंने 1983 में 'पेंटर बाबू' से एक्टिंग डेब्यू किया था, पर स्टारडम 'हीरो' से मिला। इसमें उनकी जोड़ी जैकी श्रॉफ के साथ थी। इस फिल्म ने मीनाक्षी शेषाद्रि और जैकी श्रॉफ को रातोंरात स्टार बना दिया था। 'हीरो' की सफलता के बाद मीनाक्षी के पास फिल्मों की लाइन लग गई। उन्हें राजेश खन्ना के साथ फिल्म 'आवारा बाप' में काम करने का मौका मिला।

अब कहां हैं मीनाक्षी शेषाद्रि?

बाद में मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में 'दामिनी', 'जुर्म', 'घर हो तो ऐसा', 'घायल', 'आदमी खिलौना है' और 'क्षत्रीय' जैसी फिल्में कीं। फिल्म 'दामिनी' के लिए मीनाक्षी ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। साल 1995 में मीनाक्षी ने शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया। वह कैलिफोर्निया जाकर बस गईं और वहां भरतनाट्यम व कथक डांस सिखाने लगीं।