एक समय था जब नागिन से लेकर बनारसी बाबू जैसी फिल्मों से योगिता बाली ने खूब महफिल लूटी थीं। योगिता बाली न केवल खूबसूरत बल्कि एक्टिंग में भी जबरदस्त थीं। मगर 34 साल पहले उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया। बहुत ही साधारण तरीके से उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहा और वह पूरी तरह से अपनी निजी लाइफ में रम गईं।
योगिता बाली ने साल 2013 में किया था ये काम
मिथुन चक्रवर्ती की वाइफ योगिता बाली ने 70-80 के दशक में खूब काम किया। अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम बड़े स्टार्स की फिल्मों में उन्होंने रौनक बढ़ाई। मगर साल 1989 में आखिरी बदला फिल्म के बाद उन्होंने हमेशा हमेशा के लिए फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। हालांकि साल 2013 में उन्होंने एनिमी नाम की एक फिल्म को प्रोड्यूस किया था। जिसमें उनके पति मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे।
अब कहां हैं योगिता बाली?
योगिता बाली के बेटे ने एक बार ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में मां के बारे में डिटेल साझा की थीं। उन्होंने बताया था कि आखिर योगिता बाली आजकल क्या कर रही हैं। मिथुन चक्रवर्ती और योगिता के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने कहा, 'वह एक ठीक हैं। हम सभी का एक बड़ा सा घर हैं। मुंबई के मड आइलैंड में। जहां हम सभी साथ मिलकर रहते हैं।'
यहां कर लिया है खुद को बिजी
नमाशी चक्रवर्ती ने मीडिया से साझा किया कि 'मां योगिता बाली परिवार और अपनी जिम्मेदारियों के बीच काफी बिजी रहती हैं। वह घर पर अपने बच्चों के साथ रहती हैं। उन्हें खूब प्यार करती हैं और सारा दिन यूं ही उनकी देखभाल में बीत जाता है। उनके परिवार ने 11 डॉग्स भी पाले हुए हैं। बेटे ने ये भी साझा किया कि उनकी मां को कई बार डायरेक्टर्स और मेकर्स फिल्में देने के लिए घर पर आई। खूब जिद भी की लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया।
किशोर कुमार से कनेक्शन
बता दें योगिता बाली की पहली शादी मशहूर सिंगर किशोर कुमार संग हुई थीं। किशोर कुमार ने उनके साथ तीसरी शादी की थी। फिर साल 1979 में एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती संग ब्याह रचाया था। योगिता के चार बच्चे हैं। तीन बेटे और एक बेटी।