
1989 की वो फिल्म, भिखारिन बनी थीं नीना गुप्ता
'ईना मीना डीका' 1989 में रिलीज हुई थी। डेविड धवन की इस फिल्म में विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, जूही चावला और अनुपम खेर जैसे कलाकार थे। वहीं नीना गुप्ता इसमें एक भिखारिन के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म की सेट पर कुछ ऐसा हुआ था कि डेविड धवन अचानक ही नीना गुप्ता पर भड़क गए थे और बुरी तरह फटकार दिया था।
नीना गुप्ता को डांटा रो पड़ीं एक्ट्रेस
नीना गुप्ता ने इसका खुलासा 'फिल्म कंपैनियन' को दिए एक इंटरव्यू में किया था। नीना गुप्ता ने कहा था कि वह 'ईना मीना डीका' में एक भिखारिन के रोल में थीं। उन्होंने डेविड धवन से रिक्वेस्ट की कि उनके किरदार के पास बोलने के लिए कोई डायलॉग नहीं है। वह उन्हें कुछ लाइनें दें। यह सुनकर डेविड धवन भड़क गए। नीना गुप्ता ने बताया था, 'मैं रोने लगी क्योंकि जब उन्होंने डांटा तो वहां पर सारे एक्टर्स मौजूद थे। मुझे बहुत बुरा लगा। जूही चावला वहां थीं और वह मुझे अंदर ले गईं। उन्होंने मुझे समझाते हुए कहा कि रोओ मत। मैं भी करियर की शुरुआत में कई बार रोई हूं।'

माफ कर दिया पर भूली नहीं वो घटना
नीना गुप्ता के मुताबिक, जूही चावला ने उन्हें समझाया कि डेविड धवन बहुत मुश्किल में हैं। बहुत स्ट्रेस है। नीना गुप्ता ने कहा कि वह और डेविड धवन अब अच्छे दोस्त हैं और जो कुछ भी तब हुआ था, उसके लिए उन्होंने डायरेक्टर को माफ कर दिया। पर नीना गुप्ता उस घटना को आज तक नहीं भूली हैं। नीना गुप्ता ने बताया कि वह हमेशा यही प्रार्थना करती रहतीं कि भगवान यह फिल्म रिलीज न हो।