Filmipop

4 महीने कोमा में थीं नरगिस, डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, पर सुनील दत्त ने नहीं हटाने दिया लाइफ सपोर्ट सिस्टम!

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 6 Sep 2023, 3:33 pm
नरगिस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे सुनील दत्त!
नरगिस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे सुनील दत्त!
सुनील दत्त और उनकी वाइफ नरगिस को दशक के सबसे सदाबहार जोड़ों में से एक माना जाता था। दोनों को एक साथ फिल्म 'मदर इंडिया' करते समय प्यार हो गया और 1958 में वे शादी के बंधन में बंध गए। वे सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। हालांकि, जब नियति ने नरगिस से 3 मई 1981 को उनकी जिंदगी छीन ली तो सुनील की दुनिया उजड़ गई। नरगिस को कैंसर था, उन्होंने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी, इस दौरान उनके पति हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़े रहे थे।

Nargis Dutt पूरी तरह से स्वस्थ थीं, लेकिन वो अचानक बीमार पड़ गईं और यह बताया गया कि वो पीलिया से पीड़ित हैं। लेकिन कई जांच के बाद पता चला कि वो पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी हालत जानने के बाद सुनील दत्त ने बिना समय बर्बाद किए उन्हें कैंसर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका ले गए, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो कोमा में चली गईं।

डॉक्टर ने छोड़ दी उम्मीद, सुनील ने हार नहीं मानी

4 महीने कोमा में थीं नरगिस, डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, पर सुनील दत्त ने नहीं हटाने दिया लाइफ सपोर्ट सिस्टम!

नरगिस की मौत कैंसर से हुई थी


कई कोशिशों के बाद डॉक्टर ने उनके जीने की आस छोड़ दी और लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने का सुझाव दिया। हालांकि, सुनील ने सलाह मानने से इकार कर दिया था और अपनी उम्मीद को जिंदा रखा।

दोबारा कोमा में चली गईं नरगिस

आखिरकार लगभग चार महीने के लंबे समय तक कोमा में रहने के बाद नरगिस को होश आ गया और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। उसके बाद उन्हें भारत लाया गया। अफसोस की बात है कि कुछ ही दिनों में उनकी हेल्थ फिर से खराब हो गई और वो एक बार फिर कोमा में चली गईं, जिससे धीरे-धीरे 3 मई 1981 को उनकी मौत हो गई।