Nawazuddin Siddiqui की गर्लफ्रेंड से जुड़ा है गैंग्स ऑफ वासेपुर का फेमस सीन, महबूबा का हाथ पकड़ने पर लगी थी लंका
Edited by कनिका सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 21 May 2023, 1:50 pm नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' बहुत बड़ी हिट रही थी। फिल्म को लोग आज भी देखना खूब पसंद करते हैं। नवाज और हुमा की एक्टिंग सहित फिल्म में ऐसी कई बातें हैं, जो इसे एकदम हटके बनाती हैं। नवाजुद्दीन ने फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि नवाज की एक गर्लफ्रेंड थी, जिसने उनसे कहा था कि उन्हें छूने से पहले उनकी इजाजत लेनी होगी। इस सीन को अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अब एक फेमस सीन माना जाता है और हुमा कुरैशी के साथ नवाज़ुद्दीन को इस सीन के लिए सेट किया गया था।
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में Nawazuddin Siddiqui ने गैंगस्टर सरदार खान के बेटे फैसल खान की भूमिका निभाई थी। 2012 में आई इस फिल्म में उनके साथ हुमा की जोड़ी बनी थी। Mashable India के साथ एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने कहा कि अनुराग ने उनकी एक गर्लफ्रेंड की कहानी को याद किया और 2012 की लोकप्रिय फिल्म में इसका इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'मेरी एक गर्लफ्रेंड थी, मैंने उससे पूछा कि क्या हम एक पार्क में जा सकते हैं, चारों ओर देखा और यह काफी खाली था, इसलिए मैंने अपना हाथ उसके हाथ पर रख दिया। उसने मुझसे पूछा, 'ये क्या है?' मैंने कहा , 'कुछ नहीं, हाथ है'। उसने कहा कि यह अवैध है। जैसे ही उसने 'अवैध' शब्द का इस्तेमाल किया, मैं केवल पुलिस और अदालती मामलों के बारे में सोचने लगा और मुझे लगा कि मुझसे बड़ी गलती हो गई।'
हाथ रखने के लिए गर्लफ्रेंड की इजाजत
उन्होंने आगे कहा, 'फिर मैंने उससे पूछा, 'अवैध से तुम्हारा क्या मतलब है?' तो, उसने कहा, 'अगर तुम अपना हाथ मेरे हाथ पर रखना चाहते थे तो अनुमति लेनी चाहिए थी ना', और मैंने उससे कहा ' बात तो सही है'। उसने फिर मुझसे कहा, 'कल को तुम्हें ऐसा लगेगा कि तुम मुझे कहीं भी छू सकते हो। तो, मैंने उससे कहा कि मेरे मन में ऐसा नहीं है। फिर, उन्होंने मुझे समझाया कि कैसे, जब आप किसी के घर जाते हैं, तो आप उनके दरवाजे पर दस्तक देते हैं, आप सिर्फ अंदर नहीं घुसते हैं। तो ऐसे ही एक दिन अनुराग को एक कहानी याद आई जो मैंने वर्कशॉप के दौरान सुनाई थी।'
उस सीन से फेमस हो गए नवाज
नवाजुद्दीन ने कहा कि अनुराग ने हुमा और उन्हें एक झील के पास बैठाया और उन्होंने एक ही बार में पूरा सीन कर दिया। क्राइम-ड्रामा उन पहली फिल्मों में से एक थी जिसने नवाज़ुद्दीन को बड़े लेवल पर पहचान दिलाई। उन्हें प्रसिद्ध करने में इस सीन ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्में
हाल ही में सुधीर मिश्रा की 'अफवाह' में नजर आए नवाजुद्दीन की अब कई फिल्में रिलीज के लिए कतार में हैं। वह कंगना रनौत के पहले प्रोडक्शन 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगे। उनके पास 'नूरानी चेहरा', 'बोले चूड़ियां', 'हड्डी' और 'संगीन' भी हैं।