Filmipop

परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन को कहा था 'गैंगस्टर', बोलीं- मुझे किडनैप किया, सर्जरी की और कान के नीचे चिप लगा दी!

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 21 Aug 2023, 9:45 pm
परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाए थे आरोप
परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाए थे आरोप
परवीन बाबी का जन्म 4 अप्रैल 1954 को जूनागढ़, सौराष्ट्र (अब गुजरात में है) में हुआ था। उनके माता-पिता की शादी के 14 साल बाद परवीन पैदा हुई थीं। उनके पिता वली मोहम्मद खान बाबी, जूनागढ़ के नवाब के एडमिनिस्ट्रेटर थे। मां का नाम जमाल बख्ते बाबी था। साल 1959 जब परवीन महज 5 साल की थीं, तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। परवीन ने अहमदाबाद में स्कूलिंग की और वहीं के कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया।

परवीन बाबी ने साल 1972 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। फिर अगले साल ही Charitra मूवी से एक्टिंग की शुरुआत की। उनकी पहली मूवी फ्लॉप रही, लेकिन उन्होंने फिल्ममेकर का ध्यान खींच लिया था। उन्हें साल 1974 में 'मजबूर' फिल्म से पहचान मिली और वो अगले साल 'दीवार' में भी नजर आईं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट फिल्में कीं।

इन एक्टर्स को किया था डेट

परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन को कहा था 'गैंगस्टर', बोलीं- मुझे किडनैप किया, सर्जरी की और कान के नीचे चिप लगा दी!

कबीर बेदी और परवीन बाबी


पर्सनल लाइफ की बात करें तो परवीन का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा, लेकिन सबसे पहले वो Danny Denzongpa संग रिलेशनशिप में रहीं। दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया। फिर उन्होंने कबीर बेदी और उनके बाद महेश भट्ट को भी डेट किया। कहते हैं कि परवीन अकेले रहती थीं और उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था।

छोड़ दिया था इंडिया

साल 1983 की बात है, परवीन बाबी ने इंडिया छोड़ दिया था और कई देशों में आध्यात्मिक यात्रा पर चली गई थीं। फिर वो 1989 में मुंबई वापस आईं। अफवाह थी कि वो पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा इसका खंडन किया। ये भी बोला कि उनकी इमेज खराब करने के लिए इस तरह की अफवाह उड़ा गई है। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर कई बड़ी हस्तियों पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।

अमिताभ बच्चन पर आरोप

परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन को कहा था 'गैंगस्टर', बोलीं- मुझे किडनैप किया, सर्जरी की और कान के नीचे चिप लगा दी!

परवीन बाबी


साल 1984 की बात है, परवीन को जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सस्पेक्ट किया गया, क्योंकि वो अपनी पहचान से जुड़े पेपर्स दिखाने में असफल थीं। ऑफिसर्स ने उन्हें हथकड़ी लदा दी और 30 अन्य मानसिक रूप से परेशान मरीजों के साथ एक नॉर्मल वॉर्ड में रखा। साल 1989 में उन्होंने अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाया था, 'वो एक सुपर इंटरनेशनल गैंगस्टर हैं। वो मेरी जान के पीछे हैं। उनके गुंडों ने मुझे किडनैप कर लिया और मुझे एक आइलैंड पर रखा गया, जहां उन्होंने मेरी सर्जरी की और मेरे कान के नीचे एक ट्रांसमीटर (चिप) लगा दिया।' एक फोटो भी थी, जिसमें वो कान के नीचे चोट के निशान दिखा रही थीं।

घर में तीन दिन सड़ती रही लाश

साल 2005 में परवीन का 50 साल की उम्र में अपने घर पर निधन हो गया। तीन दिन तक उनका सामान और न्यूजपेपर दरवाजे पर पड़ा था। पुलिस ने बताया कि बॉडी मिलने के 72 घंटे पहले उनकी मौत हो चुकी थी। कहा गया कि वो अपने आखिरी दिनों में चल भी नहीं पा रही थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये भी कहा गया कि उन्होंने लगभग तीन दिन से कुछ नहीं खाया था और भूख से तड़पते हुए उनकी जान चली गई।