Phoolon Ka Taron Ka Boy Satyajeet Then And Now From Dev Anand Movie Hare Rama Hare Krishna
Then and now: 'फूलों का तारों का...' गाने वाला बच्चा सत्यजीत अब ऐसा दिखता है, देव आनंद के बचपन का निभाया था रोल
Curated by पूजा सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 30 Aug 2023, 5:51 pm
भाई-बहनों को लेकर बॉलीवुड में न जाने अब तक कितने गाने बन चुके हैं, लेकिन जो बात देव आनंद की फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा'के गाने 'फूलों का तारों का' में है वो किसी और में नहीं। इस गाने में अपनी छोटी सी बहन को मनाते हुए जो छोटा सा भाई नजर आया है वो है मास्टर सत्यजीत , जिनका चेहरा अब बिल्कुल बदल चुका है।
देव आनंद की फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा' के गाने 'फूलों का तारों का' में नजर आए मास्टर सत्यजीत ने छोटे से बच्चे का किरदार निभाया था, जो इस गाने में अपनी लाडली बहन को मनाते दिखे थे। यही बच्चा बाद में बड़ा होकर देव आनंद बन जाता है इस फिल्म में।
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सत्यजीत ने कई फिल्मों में एक्टिंग की
एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सत्यजीत ने कई फिल्मों में एक्टिंग की और फिर बड़े होकर भी फिल्मों में बने रहे। वह कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें प्यार से लोग'सत्या' बुलाते हैं।
डायरेक्शन की दुनिया में एंट्री की थी चर्चा
खबर थी कि सत्या ध्यानचंद पर एक बायॉपिक के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान हो सकते हैं।