

पलोमा ठकेरिया ढिल्लों
पूनम ढिल्लों की बेटी कौन है
पलोमा का जन्म 15 नंवबर 1995 को हुआ है। वो मुंबई में पैदा हुई हैं। इस लिहाज से पलोमा की उम्र 27 साल है। मुंबई के जमनाबाई नर्सरी स्कूल से पढ़ाई करने वाली पलोमा के पिता अशोक ठकेरिया हैं। पूनम ढिल्लों और अशोक ठकेरिया ने 1988 में शादी की थी। लेकिन पलोमा के जन्म के दो साल बाद ही 1997 में पैरेंट्स का तलाक हो गया।
पलोमा ठकेरिया ढिल्लों
बेहतरीन फुटबॉलर है पूनम ढिल्लों की बेटी
पलोमा के बारे में एक दिलचस्प जानकारी यह है कि वह बहुत ही अच्छी फुटबॉली प्लेयर हैं। स्कूल और कॉलेज लेवल पर पलोमा ने फुटबॉल की कई सीरीज खेली है। वह फुटबॉल को अपना जुनून बताती हैं। पलोमा के पिता अशोक ठकेरिया भी फिल्म प्रोड्यूसर हैं। मां एक्ट्रेस रही हैं। ऐसे में सिनेमा की दुनिया से परिवार का ताल्लुक पुराना है।
पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने बिकिनी में बिखेरा जलवा
पलोमा, सोशल मीडिया और फिटनस
पलोमा के लिए फिटनेस एक बड़ा मसला है। वह खुद को फिट रखने के लिए खूब योग करती हैं। सोशल मीडिया पर भी इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक पलोमा खूब एक्टिव रहती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर यही अंदाजा लगता है कि मोहतरमा को घूमने-फिरने का बहुत शौक है। वह कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं।
मां की तरह पर्दे पर धमाल मचाएंगी पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा
उम्मीद यही है कि पलोमा का फिल्मी करियर उनकी मां की तरह सक्सेसफुल होगा। बाकी इंतजार है कि बड़े पर्दे पर एक और स्टारकिड की पारी कब शुरू होती है और कितना लंबा चलती है।