Filmipop

Dara Singh: खुद से डबल किंग कॉन्ग को रेसलिंग के मुकाबले में उठाकर पटके थे दारा सिंह, कहलाने लगे 'रुस्तम ए हिंद'

Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 12 Jul 2023, 10:21 pm
दारा सिंह रेसलर
दारा सिंह रेसलर
टीवी सीरियल रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह ने आज ही के दिन 12 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टिंग के साथ-साथ रेसलिंग जगत में दारा सिंह का बड़ा नाम था। दारा सिंह ने जब रेसलिंग के मैदान में उतरते थे तो उनके सामने अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों की हालत पस्त हो जाया करती थी। ऐसा ही एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के रेसलिंग किंग कॉन्ग के साथ हुआ था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।

डील डौल की बात करें तो किंग कॉन्ग के सामने दारा सिंह दिखने में उनसे आधे लगते थे। लेकिन जब रेसलिंग के मैदान में मुकाबला हुआ तो दारा सिंह ने उन्हें उठा-उठाकर पटका था। दारा सिंह को 10 बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। दारा सिंह ने कॉमनलवेल्थ, वर्ल्ड रेसलिंग, चैंपियन ऑफ मलेशिया का भी खिताब जीता था।

Dara Singh: खुद से डबल किंग कॉन्ग को रेसलिंग के मुकाबले में उठाकर पटके थे दारा सिंह, कहलाने लगे  'रुस्तम ए हिंद'

दारा सिंह को 'रुस्तम ए हिंद' कहा जाने लगा

किंग कॉन्ग को हराने के बाद से दारा सिंह को 'रुस्तम ए हिंद' कहा जाने लगा और दुनिया भर में उनकी अलग पहचान बन गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि हार और जीत वाले इस खेल में उनके पाले में कभी हार नहीं आई है। उन्होंने हर कॉम्पिटिशन को बस जीता है।

Dara Singh: खुद से डबल किंग कॉन्ग को रेसलिंग के मुकाबले में उठाकर पटके थे दारा सिंह, कहलाने लगे  'रुस्तम ए हिंद'

वर्ल्ड चैंपियन बन चुके थे दारा सिंह

जब दारा सिंह ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मारी तो इससे पहले करीब 500 कुश्तियों में जीत हासिल कर चुके थे और वो वर्ल्ड चैंपियन बन चुके थे। साल 1983 में उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया।