रवीना टंडन ने 32 सालों में नहीं किया कभी स्क्रीन पर KISS, अब बेटी राशा थडानी के लिए क्या है एक्ट्रेस की पॉलिसी?
Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 1 Oct 2023, 5:21 pm बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बॉलीवुड में 32 साल गुजारे हैं। इन सालों में उन्होंने तमाम सुपरस्टार के साथ काम किया है तो कई लोगों के दिलों पर राज किया है। आज भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और जोरदार काम से छाई रहती हैं। अब तो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी काफी पॉपुलर हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
रवीना टंडन की कार्बन कॉपी राशा अभी 18 साल की है। वह भी कम उम्र में ही मां की तरह इंडस्ट्री में आने वाली हैं। राशा को भी एक्टिंग का काफी शौक है। हाल में ही जब वह कार्तिक आर्यन की गणेश पूजा और अंबानी परिवार की पार्टी में पहुंची थी तो सब उनपर फिदा हो गए थे।
राशा थडानी का डेब्यू
अब जब राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं तो उनकी मां ने इस विषय पर रिएक्ट भी किया। रवीना टंडन से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें कोई दिक्कत होगी कि राशा फिल्मों में किसिंग सीन करें तो? इस पर जो एक्ट्रेस ने कहा वो बहुत ही जोरदार था। हर मां यही जवाब देतीं।
बेटी के किसिंग सीन पर रवीना टंडन
रवीना टंडन ने 'लेहरन रेट्रो' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बेटी के किसिंग सीन्स करने पर कोई दिक्कत नहीं है। मगर ऐसे सीन्स करने के लिए जरूरी होता है कि आप कंफर्टेबल हैं कि नहीं। अगर राशा भी सहज हुईं तो वह ऐसे सीन्स करें उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं। अगर वह सहज नहीं हुईं तो वह न करें।
रवीना को नहीं इससे कोई दिक्कत
रवीना टंडन ने ये भी कहा था कि अगर उनकी बेटी की ऐसे सीन्स करने की मर्जी नहीं हुई तो किसी में इतनी पावर नहीं कि वह ऐसे सीन्स करवा सके। हर कलाकार का अपना एक कंफर्ट लेवल होता है। वह खुद अपने इतने सालों के करियर में ऐसे सीन्स से बची हैं।
रवीना टंडन की नो किसिंग पॉलिसी
मालूम हो, रवीना टंडन ने इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा गुजारे हैं। मगर इन सालों में उन्होंने हमेशा नो किसिंग सीन्स को फॉलो किया है। रवीना ने कभी भी पर्दे पर किसिंग सीन्स नहीं किए हैं। बात करें रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन के डेब्यू की तो वह अजय देवगन की बहन नीलम के बेटे अमन देवगन के साथ अगले साल एक्टिंग डेब्यू कर सकती हैं।