Reason Behind Saif Ali Khan And Italian Model Rosa Catalano Breakup Throwback Interview
Saif Ali Khan Ex GF: अमृता से अलग होने के बाद सैफ की लाइफ में आई थीं रोज़ा, तो ये थी दोनों के ब्रेकअप की वजह!
Edited by पूजा सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 27 Jul 2023, 11:22 pm
खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी के 13 साल बाद सैफ अली खान उनसे अलग हो गए। अमृता से तलाक के बाद सैफ अली खान की लाइफ में एक खूबसूरत महिला की एंट्री हुई। ये महिला थीं इटैलियन मॉडल रोजा कैटलानो। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ ही नजर आया करते और सैफ काफी खुश भी दिखने लगे थे। हालांकि, ये रिश्ता और मजबूत बन पाता कि इससे पहले ही दोनों के अलग होने की खबरें भी आ गईं। ये भी बताया गया कि रोजा क्यों सैफ अली खान से अलग हो गईं।
दोनों के ब्रेकअप को लेकर रोजा की फ्रेंड और कॉस्ट्य़ूम डिजाइनर रहीं कोलकाता की सुचिस्मिता दासगुप्ता ने कुछ वजहें बताईं। उन्होंने बताया कि दोनों आखिर क्यों अलग हो गए। उन्होंने कॉस्मोपॉलिटन से हुई बातचीत में बताया कि रोजा सैफ से अलग होने की वजह से काफी टूट गई थीं।
सैफ अली खान के मूड स्विंग्स थे जिससे रोजा डील नहीं कर पाईं
उन्होंने बताया कि इसकी वजह सैफ अली खान के मूड स्विंग्स थे जिससे रोजा डील नहीं कर पाईं। दासगुप्ता ने कहा, 'जब सैफ अपने काम में व्यस्त रहते तो वो हाइपर हो जाया करते थे और फिर वो बिल्कुल अलग इंसान होते थे। सैफ कई-कई दिनों तक रोज़ा से बातें नहीं करते थे जब तक काम का प्रेशर उनपर रहता था।'
रोजा ने कहा था- कोई भी मेरा खर्चा नहीं उठा रहा था
उन दिनों ये खबरें भी खूब उड़ी थीं कि सैफ रोजा को फाइनैंशली सपोर्ट करते हैं। हालांकि, रोजा ने अपने एक इंटरव्यू में इन खबरों को गलत बताया था। उन्होंने कहा था, 'मैं इंडिया में इसलिए रहा करती थी क्योंकि मुझे वहां काम मिलता था, मैं वहां इसलिए आती थी कि मैं अपने बिल और किराये पर रहने का खर्च निकाल सकूं। इंडिया में रहने के दौरान कोई भी मेरा खर्चा नहीं उठा रहा था और मैं खुद अपना खर्चा उठा रही थी।'